अधोसंरचना मद से टामकी तालाब का संरक्षण-संवर्धन एवं होगा सौंदर्यीकरण कार्य

तालाब की दशा बदलने के लिए चारों ओर पेंड़ पौधे भी लगाएं जाने की भी तैयारी

index 2805

महासमुंद-अधोसंरचना मद से 10 लाख रुपए की लागत से अब टामकी तालाब का संरक्षण एवं संवर्धन तथा सौंदर्यीकरण टामकी तालाब के चारों ओर किए जा रहे कांक्रीटीकरण कार्य का नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर ने निरीक्षण किया। इस दौरान पालिका अध्यक्ष ने तालाब के पास शेड निर्माण करने का निर्देश दिए हैं.

घटते भू जल, और संरक्षण को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर पहले से ही संजीदा है.इसी के मद्देनजर अधोसंरचना मद से 10 लाख रुपए की लागत से अब टामकी तालाब का संरक्षण एवं संवर्धन तथा सौंदर्यीकरण को लेकर तालाब के इर्दगिर्द कांक्रीट सड़क का निर्माण किया जा रहा है।

कार्य में लापरवाही बरतने पर एडीईओ को किया गया निलंबित

वहीं मौत मिट्टी के बाद तालाब पहुंच रहे शोकाकुल परिवारों को छांव भरी बैठक व्यवस्था के लिए शेड का निर्माण भी करने के निर्देश दिए हैं.तालाब की दशा बदलने के लिए चारों ओर पेंड़ पौधे भी लगाएं जाने की तैयारी भी की जा रही है. निरीक्षण के दौरान पालिका अध्यक्ष ने ठेकेदार को निर्माण कार्य की गुणवत्ता बनाए रखने की हिदायत दी है.उन्होंने ने तापमान अधिक होने, और ऐसे में सड़क पर नियमित रूप से क्यूरिंग करने को कहा है.पालिका अध्यक्ष ने वार्ड नंबर 17 पटेलपारा में निर्माणाधीन रंगमंच का भी जायजा लिया. इस अवसर पर पार्षद अमन चंद्राकर तथा संतोष वर्मा उपस्थित थे।

प्रतिरोधक क्षमता (इम्युनिटी) बढ़ाने वाली आयुर्वेदिक दवा भेंट

दवा भेंट 2508

महासमुंद-भारत स्कॉउट गाइड्स जिला के पदाधिकारियों ने गुरुवार को नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर से सौजन्य मुलाकात की.इस मौके पर पदाधिकारियों ने पालिका अध्यक्ष को कोरोना महामारी से बचाव के लिए शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता (इम्युनिटी) बढ़ाने वाली आयुर्वेदिक दवा भेंट की.

इस दौरान पालिका अध्यक्ष चंद्राकर ने कहा कि देश संकटकाल के दौर से गुजर रहा है.अब कोरोना जैसी महामारी के साथ लोगों को जीना सीखना होगा.क्योंकि अब तक वैक्सीन नहीं बन पाया है। लोगों को महामारी से बचने के लिए सावधानी के साथ साफ सफाई पर अधिक ध्यान रखना होगा.जिससे कि संक्रमण का फैलाव न हो.

इससे पहले भी स्कॉउट गाइड्स के पदाधिकारियों ने विभिन्न विभागों में निःशुल्क दवा का वितरण कराया था.इस अवसर पर जिला स्कॉउट गाइड्स के मुख्य आयुक्त येतराम साहू, संगठन आयुक्त कमल लूनिया, सचिव राम कुमार साहू, पार्षद डमरूधर मांझी, पूर्व पार्षद खिलावन बघेल आदि उपस्थित थे.

To Read More News, See At The End of The Page

हमसे जुड़े;-

Twitter:https:DNS11502659

Facebook https:dailynewsservices/

 WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU