महासमुंद-पिथौरा pithora में घर के बाहर खड़ी कार का सीशा तोडकर 9 लाख 20 हजार ₹ से भरा बैग को अज्ञात बाइक सवार दिन दहाड़े घटना को अंजाम दिया गया।इस मामले में पिथौरा पुलिस की टीम मौके पर पहुंच कर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है। घटना की जानकारी मिलने के बाद जिले के पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला भी मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लेकर टीम को लुटेरों को जल्द पकड़ने का आवश्यक दिशा निर्देश दिया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक पिथौरा शहर से लगे ग्राम लहरौद Village Lahraud के कर्मचारी कॉलोनी वार्ड नंबर 8 में निवासरत हरिओम राइस मिल के संचालक बोधी राम चौधरी का पुत्र पप्पू चौधरी आज पिथौरा के भारतीय स्टेट बैंक से 9 लाख 50 हजार ₹ निकाला था जिसमें से 30000 ₹ को अपने जेब में रख लिया था।
दिन दहाड़े आईसीआईसीआई बैंक से 8 लाख रुपए की लुट
शेष राशि को एक थैले में भरकर कार की डिक्की में रख कर वापस अपने घर लौटा था तथा कार को अपने घर के पास में खड़ा कर मोटरसाइकिल की चाबी लेने ऊपरी मंजिल पर गया था चाबी लेकर वापस लौटने पर कार का कांच टूटा पाया गया और डिक्की में रखा बैग भी नदारद पाया गया बाद में इसकी जानकारी पिथौरा पुलिस को दी गई। घटना की सूचना मिलने के बाद टीआई गोपाल धुर्वे एवं एसडीओपी विनोद मिंज पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर पड़ताल में जुट गई है ।
शुगर-फ्री आलू ने MP के मिनी मुम्बई को दिलाई एक नई पहचान
इस घटना की जानकारी मिलने के बाद जिले के पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला एवं साइबर सेल की टीम
भी मौके पर पहुंचकर आसपास में लगे सीसी कैमरे को खंगालने में जुटे हुए हैं ।
पुलिस प्रशासन को अंदेशा है कि अज्ञात बाइक सवार के द्वारा उसे बैंक सही पीछा करते हुए
घटनास्थल तक पहुंचे हैं तथा घटना को अंजाम दिए हैं। शहर में लगे सीसी कैमरों के माध्यम
से आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास पुलिस कर रही है ।
हमसे जुड़े :
WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU
Twitter:https:DNS11502659
Facebook https:dailynewsservices/