वायरस संक्रमण के बीच ब्राजील के साओ पाउलो स्टेडियम को अगले 10 दिन में ओपन एयर हॉस्पिटल में बदल दिया जाएगा। 45,000 दर्शकों की क्षमता वाले इस स्टेडियम में 200 बैड्स का इंतजाम किया जाएगा। यह 10 दिन में पूरी तरह से तैयार हो जाएगा।साओ पाउलो के पाकाएम्बू स्टेडियम को कोरोना वायरस संक्रमण के बीच ओपन एयर अस्पताल बना दिया गया है । इस 45000 की क्षमता वाले स्टेडियम में 200 से अधिक बिस्तर लग सकते हैं ।
https;-वित्त मंत्री ने की नागरिकों और व्यापार जगत को राहत देने वाले उपायों की घोषणा
यह 10 दिन में पूरी तरह से तैयार हो जायेगा। स्टेडियम के आसपास कई बड़े अस्पताल हैं ।ब्राजील में सोमवार की दोपहर तक कोविड 19 के 1600 मामले सामने आ चुके हैं जिनमें 25 लोग मारे जा चुके हैं। विश्व कप 2014 के दौरान इस्तेमाल किये गए लगभग सभी स्टेडियमों को ओपन एयर अस्पताल बनाने की पेशकश की गई है। यह 10 दिन में पूरी तरह से तैयार हो जाएगा। स्टेडियम के आसपास कई बड़े अस्पताल हैं ।
https;-भाप्रसे अधिकारियों की नवीन पद-स्थापना
Twitter:https:DNS11502659
Facebook https:dailynewsservices/
WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU
मंगलवार की आधी रात से बंद सभी घरेलू उड़ानें https://t.co/cK62Jl8fuX via @Daily News Services
— DNS (@DNS11502659) March 25, 2020