हाथियों के पुनरागमन से हाथी प्रभावित क्षेत्र के किसान हो रहे है परेशान हाथियों के उत्पात से

महासमुंद-सिरपुर हाथी प्रभावित क्षेत्र में विगत 3 माह तक हाथियों के दहशत से दूर रहे ग्रामीणों की परेशानी एक बार फिर से बढ़ गई है क्योंकि हाथियों का समूह बार जंगल से पुनः वापस आकर अपना डेरा कुकराडीह बंजर में जमा लिया है पिछले कई दिनों से ग्रामीण हाथियों के उत्पात से परेशान है.

https;-विश्व चैम्पियन मुक्केबाज़ मैरीकॉम एशिया ओशेनिया ओलिम्पिक क्वालिफायर के क्वार्टर फाइनल में

हाथी भगाओ फ़सल बचाओ समिति के संयोजक राधे लाल सिन्हा ने बताया कि 20 हाथी का दल कुकराडीह बंजर में डेरा डाले हुए हैं जो विगत कई दिनों से ग्राम खडसा, मोहकम, पीढ़ी ,गडसिवनी, जोबा, अछोला, अछोली व् कुकराडीह में धान एवं गेहूं के फ़सल को नुक़सान पहुंचा रहे हैं जिससे किसानों को भारी आर्थिक नुक़सान उठाना पड़ रहा है हाथीयों का दल शाम होते ही खेतों की तरफ रुख करते है और लगी फसल को खाकर व् पैरों तले रौद कर तबाही मचा रहे हैं।

https;-खाद्य एवं औषधि विभाग द्वारा रेस्टोरेंट व् ढाबा का किया गया आकस्मिक निरीक्षण

राधेलाल सिन्हा का कहना है कि वन विभाग हाथी को रोकने व् इस क्षेत्र से भगाने ले लिए कोई ठोस कदम नही उठा रही है और न ही उनके पास कोई कारगर उपाय है हाथियों को भगाने के लिए, हाथीयों के सामने गस्ती दल भी कमजोर साबित हो रहा है. पूर्व में किसान प्रतिनिधि मंडल विधायक विनोद चन्द्राकर के नेतृत्व में विधानसभा में मुख्यमंत्री से हाथी से मुक्ति दिलाने एवं फ़सल नुक़सान की राशि 25000/रूप प्रति एकड़ देने इसके अलावा ग्रामों के बिजली खम्बो में लाइट लगाने की मांग को शीघ्र पुरा करने का आश्वासन दिया था। जो आज तक नहीं हुआ जिसके कारण किसानो में नाराजगी है। एक बार पुनः विधायक के साथ विधानसभा सत्र में मुख्य मंत्री से मिल कर राशि बढ़ाने की मांग के साथ विभिन्न मांगों को प्रमुखता से रखने की बात कही है. 

https;-येस बैंक के संस्थापक राणा कपूर पर कसा शिकंजा

हमसे जुड़े ;- Twitter:https:DNS11502659

Facebook https:dailynewsservices/

WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU