#मध्य प्रदेश, इंदौर: पुलिस ने राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंत्री तुलसी सिलावट के 4 समर्थकों के खिलाफ मंत्री के जन्मदिन के अवसर पर लगाए गए पोस्टर हटाने के लिए शहर के नगर निकाय के अधिकारियों की कथित रूप से पिटाई करने का मामला दर्ज किया है।
ज्ञात हो कि मंत्री तुलसी सिलावट के जन्मदिन के मौके पर उनके समर्थकों द्वारा बधाई संदेश देते हुए सड़क किनारे पोस्टर लगाए गए थे.पोस्टर लगे होने की सूचना के बाद उपायुक्त महेंद्र सिंह चौहान निगम टीम के साथ इन्हें हटाने पहुंचे थे. छावनी क्षेत्र में पोस्टर हटाने के दौरान कुछ कांग्रेसी मौके पर पहुंचे और निगम से कार्रवाई रोकने को कहने लगे. चौहान ने उन्हें बताया कि कमिश्नर साहब के निर्देश पर इन्हें हटाया जा रहा है.यह सुन वे बिफर गए और जमकर बहस हुई व् बात हाथापाई तक पहुच गई थी.मंत्री के समर्थकों ने नगर निगम की टीम को कार्रवाई करने से रोक दिया.