Home छत्तीसगढ़ महासमुंद सेवानिवृत्त पर दी गई ससम्मान विदाई

सेवानिवृत्त पर दी गई ससम्मान विदाई

430610_301099

महासमुंद-पुलिस कार्यालय महासमुंद में निरीक्षक अ कमलनारायण बंछोर एवं सहायक उप निरीक्षक नंदकुमार दास को सेवानिवृत्त पर दी गई ससम्मान विदाई दी गई

आज 30.जून 2020 को कमलनारायण बंछोर निरीक्षक अ एवं नंद कुमार दास सहायक उप निरीक्षक के सेवानिवृत्ति कार्यक्रम पुलिस कार्यालय महासमुन्द के सभागार में आयोजित हुई जिसमें पुलिस अधीक्षक  प्रफुल्ल कुमार ठाकुर, अति.पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्भूरकर, रक्षित निरीक्षक नीतिश आर नायर तथा कार्यालय में कार्यरत सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

430610_300698

विदाई समारोह में पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने सेवानिवृत्त  कमलनारायण बंछोर एव  नंद कुमार दास के विभागीय सेवा, डयूटी के प्रति समर्पण एवम स्वच्छ आचरण कि प्रशंसा करते हुवे उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम के अंत में कमलनारायण बंछोर व नंद कुमार दास को पुष्प माला पहनाकर, पुष्पगुच्छ, शॉल, श्रीफल व मोमेंटो भेंट कर उनके बेहतर स्वास्थ्य एवं खुशहाल पारिवारिक जीवन के लिए शुभकामनाएं दी।

अपर कलेक्टर द्वय एवं लेखा अधिकारी को दी गई भावभिनी विदाई

महासमुंद- कलेक्टर कार्तिकेया गोयल एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. रवि मित्तल की उपस्थिति में आज जिला पंचायत के सभाकक्ष में अपर कलेक्टर द्वय मोहम्मद शरीफ खान एवंआलोक पाण्डेय तथा जिला पंचायत के लेखा अधिकारी  सालिक राम बेलदार को अर्द्धवार्षिकीय पूर्ण होने पर अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा भावभिनी विदाई दी गई। ज्ञातव्य है कि अपर कलेक्टर द्वय एवं लेखा अधिकारी ने मध्यप्रदेश शासनकाल के समय से विभिन्न जिलो में रहकर कार्य किया हैं।

430610_300697

कलेक्टर गोयल ने अपने संक्षिप्त उद्बोधन में इन सेवानिवृत्त हुए अधिकारियों के उज्ज्वल एवं मंगलमय भविष्य की कामना की। उन्होंने महासमुंद जिले में इन अधिकारियों द्वारा लगभग एक माह के कार्यकाल में पर्याप्त सहयोग के लिए आभार प्रकट किया।

इस दौरान उन्होंने सभी अधिकारियों-कर्मचारियों की ओर से उन्हें शुभकामनाएं दी और उनके सफल एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर कलेक्ट्रेट एवं जिला पंचायत के अधिकारी-कर्मचारी सहित अन्य विभागीय अधिकारीगण उपस्थित थे।

जुड़िये हमसे :-***

WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

To Read More News, See At The End of The Page-