केंद्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग मंत्री नितिन गड़करी ने कहा कि केंद्र सरकार जल्दी ही एम एस एम ई क्षेत्र के लिए राहत पैकेज की घोषणा कर सकती है।
उद्योग मंत्री गड़करी ने आज नई दिल्ली में एक वेबिनार को संबोधित करते हुए कहा कि राहत पैकेज की सिफारिश मंत्रालय और प्रधानमंत्री को भेज दी गई है। इस पैकेज की घोषणा शीघ्र होने की संभावना है।
यह भी पढ़े;-8 करोड़ 70 लाख किसानों व् अन्य लोगों के खातों में 2 हजार रूपये के अलावा औरों को भी मिलेगा पैकेज
उन्होंने कहा कि सभी संभव पक्षधारकों को लोगों का जीवन और आजीविका सुनिश्चित करते हुए कोरोना महामारी के संकट से उभरने के प्रयास करने चाहिए।
उद्योग मंत्री गड़करी ने उद्योग से संकट की इस घड़ी में सकारात्मक रूख बनाये रखने की अपील की।विश्वव्यापी आर्थिक संकट का उल्लेख करते हुए उद्योग मंत्री गड़करी ने कहा कि भारतीय उद्योगों के लिए यह शानदार मौका है और वे अपने कारोबार को नई ऊंचाईयों तक पहुंचा सकते हैं। उन्होंने विश्व कंपनियों के भारत में निवेश का स्वागत किया।
राहत पैकेज उपलब्ध मामले में राष्ट्रीय शिक्षित बेरोजगार योजना का दावा खारिज़
सरकार ने सोशल मीडिया पर आए उस दावे को आज खारिज कर दिया, जिसमें कहा गया है कि सरकार ने सभी राशन कार्डधारियों को पचास हजार रुपये का एक राहत पैकेज उपलब्ध कराने के वास्ते राष्ट्रीय शिक्षित बेरोजगार योजना शुरू की है।
यह भी पढ़े;-कोविड 19 से लड़ाई में सहयोग के लिए 2 अरब 20 करोड़ डॉलर की सहायता देगा-एशियाई विकास बैंक
एक ट्वीट में पत्र सूचना कार्यालय ने यह स्पष्ट किया है कि केंद्र सरकार ने ऐसी कोई योजना शुरू नहीं की है। पत्र सूचना कार्यालय ने लोगों को व्यक्तिगत जानकारी और शुल्क जमा कराने वाले ऐसे फर्जी और धोखाधडी वाली साइटों से सावधान रहने का भी आग्रह किया है।
केंद्र सरकार ने इस रिपोर्ट को खारिज कर दिया है कि उसके कर्मचारियों को सुबह नौ बजे से शाम सात बजे तक काम करना होगा। एक ट्वीट में पत्र सूचना कार्यालय ने इस खबर को गलत बताया है। पत्र सूचना कार्यालय ने स्पष्ट किया है कि सरकार ने ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया है और न ही ऐसा कोई प्रस्ताव विचाराधीन है।
देश वापसी की इच्छा रखने वालों से संपर्क करना शुरू किया भारतीय दूतावास ने
हमसे जुड़े;-
Twitter:https:DNS11502659
Facebook https:dailynewsservices/
WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU