केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने जीवीके ग्रुप के चेयरमैन डा. जीवीके रेड्डी और अन्य के खिलाफ एक मामला दर्ज किया है। सीबीआई ने आरोप लगाया है कि दोनों ने मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट (एमआईएएल) के साथ लगभग 800 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी की है।
ग्राम, जनपद और जिला पंचायतों को पन्द्रहवें वित्त आयोग की राशि आबंटित
वेतन वृद्धि रोकने सम्बंधित आदेश की प्रति जलाकर विरोध प्रदर्शन व् सौपा गया ज्ञापन
जीवी संजय रेड्डी जीवीके ग्रुप के वाइस चेयरमैन और एमआईएएल के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। जीवीके रेड्डी एमआईएएल बोर्ड में डायरेक्टर हैं। एमआईएएल एक संयुक्त उपक्रम है। इसमें जीवीके ग्रुप, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया और कुछ विदेशी कंपनियों की हिस्सेदारी है।
सीबीआई ने एफआईआर में कहा गया है कि जीवीके ग्रुप के प्रवर्तकों ने एमआईएएल में अपने कर्मचारियों और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अज्ञात कर्मचारियों के साथ मिलकर धन की हेराफेरी की है। एफआईआर में यह आरोप है कि फर्जी वर्क कॉन्ट्रैक्ट्स के जरिये ये हेराफेरी की गई है। एमआईएएल के सरप्लस फंड का गलत इस्तेमाल किया गया और कंपनी के खर्चों को बढ़ाचढ़ा कर दिखाया गया।
जुड़िये हमसे :-***