सिरपुर हाथी प्रभावित क्षेत्र में एक दंतैल ने 60 वर्षीय बुजुर्ग को पटक कर मार डाला

महासमुंद- ग्राम कुकराडीह में एक दंतैल ने 60 वर्षीय बुजुर्ग को पटक कर मार डाला उंक्त घटना दोपहर 3.15बजे की बताई जा रही है

मिली जानकारी के अनुसार सिरपुर हाथी प्रभावित क्षेत्र के ग्राम कुकराडीह में 60 वर्षीय बुजुर्ग सान्तुराम सडक किनारे अपने खेत से जानवर के लिए चारा लेने के लिए गया था इसी दरमियान पास के खेत से एक दंतैल निकला प्रत्यक्षदर्शियों ने बुजुर्ग को आवाज भी लगाई पर बुजुर्ग को कम सुनाई देने के कारण वह लोगो की आवाज को नही सुन सका और हाथी ने दौडाकर उसको पटक-पटक कर मार डाला एवं आसपास में उपस्थित लोगो ने अपनी जान बचाकर इधर उधर भागे

घटना की जानकारी पुलिस व् वन विभाग के लोगो को दी गई घटना की जानकारी आसपास के ग्रामीणों को होने पर लोग कुकराढिह पहुचे और ग्रामीण आक्रोशित हो गए घटना स्थल पर डीएफओ व कलेक्टर को बुलाने की मांग पर अड़ गए. वन विभाग द्वारा मृतक के परिजनों को अनुग्रह राशि दिया गया.

ज्ञात हो कि हाथियों का उत्पाद लगातार 4-5 वर्षो से सिरपुर क्षेत्र में हो रहा है अब तक हाथियों के द्वारा एक दर्जन से अधिक लोगो को मौत के घाट उतार चुका है वही सैकड़ो किसानो के हजारो एकड़ धान की फसल को बर्बाद कर चुका है हाथियों को इस क्षेत्र से भगाने का हर प्रयास वन विभाग व् प्रभावित गाँव के लोग कर रहे है पर हाथियों का झुण्ड यंहा से जाने का नाम नही ले रहा है जिसके कारण सभी लोग परेशान है लोगो की जबान में एक ही बाते आ रही है आखिर कब उनको दंतैल से मुक्ति मिलेगी