आम बजट 1 फरवरी 2020 को संसद में पेश किया जायेगा। संसद के बजट सत्र की तारीखों की सिफारिश कर दी गई है। संसदीय मामलों की कैबिनेट समिति ने बजट सत्र को 31 जनवरी से शुरू करने की सिफारिश की है।
https;-आईसीसी टेस्ट रैंकिंगः बल्लेबाजों की सूची में शीर्ष पर कायम भारतीय कप्तान विराट कोहली
बजट सत्र का पहला चरण 31 जनवरी से 11 फरवरी तक होगा।जबकि दूसरा चरण 2 मार्च से 3 अप्रैल तक रखे जाने की राष्ट्पति से सिफारिश की गई है। संसद के दोनों सदनों के संयुक्त सत्र को 31 जनवरी को राष्ट्रपति संबोधित करेंगे
जबकि आम बजट 1 फरवरी शनिवार को पेश किया जायेगा।
एक ओवर में छह छक्के जड़ने वाले विश्व के सातवें बल्लेबाज बने न्यूजीलैंड के कार्टर https://t.co/22Ep3eXxtu via @Daily News Services
— DNS (@DNS11502659) January 9, 2020
ईरान की राजधानी तेहरान में युक्रेन का विमान दुर्घटनाग्रस्त, सभी 176 यात्रियों की मौत https://t.co/TEyQ79j01R via @Daily News Services
— DNS (@DNS11502659) January 9, 2020