Home छत्तीसगढ़ महासमुंद प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा,2 महासमुंद में मिले

प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा,2 महासमुंद में मिले

corona updated
प्रतीकात्मक फोटो

प्रदेश में शनिवार की देर रात को मिली रिपोर्ट के अनुसार 84 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं। इसके पहले शुक्रवार को 129 नए मरीज मिले थे। राजधानी रायपुर में शनिवार को रिकार्ड सर्वाधिक मरीज मिले है। यहां एक ही दिन में 15 नए मरीज मिले हैं। इससे पहले दोपहर में चार कोरोना मरीज रायपुर में मिले थे, देर शाम इसमें 11 और नये जुड़ गये। वही 24 घंटे के भीतर दो कोरोना मरीज की छत्तीसगढ़ में मौत भी हुई है।

शनिवार को मिले कोरोना मरीज के आंकड़ों के अनुसार कवर्धा से 28, बलौदाबाजार से 14, रायपुर से 15 कोरबा से 10, दुर्ग से 6, रायगढ़ से 3, बिलासपुर से 3, महासमुंद 2, मुंगेली से 2, जशपुर से 1, सूरजपुर से 1 और कांकेर से 1 मरीज मिले हैं। प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 721 हो गई है। वहीं कुल 984 कोरोना संक्रमित अभ तक प्रदेश में मिले चुके हैं, जिनमें अब तक 259 मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। प्रदेश 23 जिले में कोरोना अब तक फैल चुका है। शनिवार को प्रदेश के अलग-अलग अस्पतालों से कुल 22 मरीज डिस्चार्ज हुए, वहीं दो कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है।

लॉकडाउन और कंटेनमेंट के लिए सरकार के उपायों के कारण भारत में कम हुए संक्रमित

जिले में आज कोरोना के 02 पॉजिटिव मरीज मिलें

महासमुंद- जिले में आज कोरोना के 02 धनात्मक प्रकरण की पुष्टि हुई है। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) रायपुर ने जांच के बाद मामले के धनात्मक रिपोर्ट की सूचना जिला प्रशासन को दी है। जिला कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने भी इसकी पुष्टि की हैं। प्रारम्भिक जानकारी के अनुसार बसना विकासखण्ड के ग्राम कोटेनदरहा में 02 व्यक्ति संक्रमित पाया गया हैं। ये दोनों व्यक्ति क्वॉरंटीन सेन्टर पर है।

बलौदाबाजार जिला में 3 और नए मरीज की पुष्टि,आज कुल 17 मरीज़ मिले

बलौदाबाजार 6 जून 2020 की रात 9 बजें एम्स रायपुर के जरिए जिला में 3 और नए कोरोना संक्रमित मरीज की पुष्टि किया गया है। अभी मिले 3 मरीज बलौदाबाजार विकासखण्ड के ग्राम धाराशिव का ही है। इस प्रकार आज शनिवार को कुल 17 मरीज़ मिले है। जिला में इस प्रकार कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 99 हो गया है। जिसमें एक्टिव मरीज की संख्या 86 एवं 13 लोग डिस्चार्ज हुए हैं। अभी मिले तीनों मरीजों को भी बलौदाबाजार कोविड हॉस्पिटल में भर्ती करने की तैयारी की जा रही है।

हमसे जुड़े;-

Twitter:https:DNS11502659

Facebook https:dailynewsservices/

 WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU