महासमुंद- शहर के विकास को गति देते हुए विधायक विनोद चंद्राकर एवं नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर ने गुरुवार को 3 अलग-अलग वार्डों में 13.78 लाख रुपए से निर्मित कांक्रीटीकरण सड़क का भूमि पूजन किया। विधायक और नपाध्यक्ष ने संयुक्त रूप से कहा कि शहर का विकास करना ही जनप्रतिनिधियों की नैतिक जिम्मेदारी है। पालिका आम जनता को मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने का काम करती है। इस दौरान पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर ने इंजीनियर से कांक्रीटीकरण सड़क की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखने, और नियमित रूप से मोनिटरिंग करने को कहा है। जिससे कि सड़क की गुणवत्ता प्रभावित न हो।
https;-विश्व स्वास्थ्य संगठन कोरोना वायरस के मुद्दे पर जिनेवा में बुलाई आपात बैठक
इस दौरान नया मछली मार्केट से लगे आदिवासी समाज के भवन से लगे नाली में मुर्गा, मटन कटिंग के बाद गंदगी को नाली में फेके जाने की शिकायत पर नपाध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर ने मुर्गा, मटन व्यवसाय से लोगों को समझाइश देने को कहा है। नपाध्यक्ष ने कहा लाउडस्पीकर के माध्यम से मुनादी कराया जाए। पश्चात न मानने वालों पर कार्रवाही की जाए। इस दौरान पालिका अध्यक्ष ने आदिवासी समाज के भवन के सामने बने कुआं को मलवे से पाटने के निर्देश दिए। इस अवसर पर उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार चंद्राकर, सभापति संदीप घोष, मनीष शर्मा, पार्षद द्वय राहुल चंद्राकर, मीना वर्मा, जगतराम महानंद, कुमारी दासुक, सोभना यादव, कुलवंत सिंह चावला, गोपाल चंद्राकर, महेन्द्र सिक्का, विजय साव, लालू यादव, रिकेश यादव, अभियंता बी.आर. साहू, अमन चंद्राकर सहित वार्ड के नागरिक गण उपस्थित थे।
To Read More News, See At The End of The Page-
Perevious article–Next article
RELATED ARTICLES
MORE FROM AURTOR
POPULAR POST
डेफ एक्सपो 2020 में दिखेगा भारतीय सैन्य ताकत का नजारा https://t.co/OgNPUDGOgF via @Daily News Services
— DNS (@DNS11502659) January 30, 2020