विधायक ने किया सीसी रोड के लिए भूमिपूजन

महासमुंद-विधायक विनोद सेवनलाल चन्द्राकर ने ग्राम पंचायत बरोड़ा बाजार में 3 लाख रुपए की लागत एवं आश्रित ग्राम परसट्टी के वार्ड नंबर 12 में 2 लाख 50 हजार रुपए की लागत से सीसी रोड निर्माण के लिए भूमि पूजन किया।
ग्राम बरोण्डा बाजार में भूमिपूजन समारोह का आयोजन किया गया था।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक विनोद चन्द्राकर थे। अतिथि के रूप में मोहन गायकवाड़, सेवाराम साहू, शिव यादव, विजय बांधे, सुखदेव साहू, सहदेव राम, सचिन गायकवाड़, जीवन दास, गैंदराम, जनक राजपूत, शंकर साहू, डेरहा राम, महेंद्र साहू, दिनेश साहू, तोरण चक्रधारी, पुनीत चक्रधारी मौजूद थे।
अपने संबोधन में विधायक विनोद चन्द्राकर ने कहा कि सीसी रोड निर्माण से आवागमन में सहूलियत होगी। खासकर बरसात के दिनों में कीचड़ से मुक्ति मिलेगी। विधायक ने कहा कि अब गांवों में विकास दिख रहा है। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनते ही छत्तीसगढ़ के मुखिया भूपेश बघेल द्वारा घोषणा पत्र के वादों को पूरा करने का काम किया जा रहा है। धान खरीदी 25 सौ रुपए में एवं बिजली बिल हाफ का किया गया। इसके अलावा जनहित के विकास कार्य कराए जा रहे हैं।
विधायक विनोद चंद्राकर ने शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने का आव्हान भी किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से भूपेंद्र चन्द्राकर, भुवन चक्रधारी, सरस्वती बंजारे, प्रदीप साहू, जगदीश ध्रुव, नान्हूराम, गोदावरी नवरंगे, प्रकाश बाई गायकवाड़, शांति छेत्रपाल, भोजबाई नवरंगे सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद थे।