तीन स्कूलों में पांच-पांच लाख रूपए की लागत से होगा आहाता निर्माण
महासमुंद. महासमुंद विधानसभा क्षेत्र के तीन स्कूलों में पांच-पांच लाख रूपए की लागत से आहाता निर्माण किया जाएगा। विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर के प्रयास से आहाता निर्माण व दो अतिरिक्त कक्ष निर्माण के लिए 24 लाख 42 हजार रूपए की स्वीकृति मिली है। स्वीकृति दिलाने पर ग्रामीणों ने विधायक चंद्राकर का आभार जताया है.
विधायक चंद्राकर ने बताया कि पांच लाख रूपए की लागत से शासकीय हाईस्कूल सिरपुर, पांच लाख की लागत से शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला भलेसर व पांच लाख की लागत से शासकीय प्राथमिक शाला बेमचा में आहाता निर्माण तथा शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला भुरका में 9 लाख 42 हजार की लागत से दो अतिरिक्त कक्ष निर्माण के लिए स्वीकृति मिली है। गौरतलब है कि ग्रामीणों की मांग पर पिछले दिनों रायपुर प्रवास के दौरान विधायक चंद्राकर ने शिक्षा मंत्री का ध्यान आकर्षित कराया था। बाद इसके आहाता निर्माण व अतिरिक्त कक्ष के लिए स्वीकृति मिली है। स्वीकृति दिलाने पर विधायक चंद्राकर का थनवार यादव, कामदेव ध्रुव, महावीर यदु, तेजराम यादव, जीवन ध्रुव, किशन देवांगन, नीलू साहू, नरेश देवांगन, महरू निषाद, सुखनंदन, दुर्गेश साहू, कुणाल चंद्राकर, देवेंद्र चंद्राकर सहित अन्य ग्रामीणों ने आभार जताया है.
राष्ट्रपति ने 26 बच्चों को दिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार https://t.co/rehgm0aUPU via @Daily News Services
— DNS (@DNS11502659) January 22, 2020
चीन में कोरोना वायरस से अब तक 9 लोगों की हो गई मौत https://t.co/4t7BXNE75n via @Daily News Services
— DNS (@DNS11502659) January 22, 2020
हमसे जुड़े;-
Twitter:https:DNS11502659
Facebook https:dailynewsservices/
WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU