विधानसभा सवाल;-महासमुंद जिले में अब तक 61 हजार 202 प्रधानमंत्री आवास हुए स्वीकृत

 

विधायक विनोद चन्द्राकर

महासमुंद: महासमुंद जिले में अब तक 61 हजार 202 प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत किए गए हैं। जिसमें से 47 हजार 896 आवासों का निर्माण किया गया है। जबकि 13 हजार 306 आवास अपूर्ण है। प्रधानमंत्री आवास योजना में अवैधानिक रूप से स्वीकृति व गुणवत्ताविहीन निर्माण की शिकायतें नहीं मिली है। यह जानकारी विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर के सवाल पर पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव ने दी है.
https;नगरपालिका पार्षद के लिए 3 हजार ,नगर पंचायत पार्षद के लिए 1 हजार रुपए प्रतिभूति राशि
शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन विधायक चंद्राकर ने विधानसभा में जिले में स्वीकृत प्रधानमंत्री आवास का मामला उठाया। जिस पर जवाब देते हुए पंचायत मंत्री  सिंहदेव ने बताया कि वर्ष 2016-17 से प्रश्नावधि तक कुल 61 हजार 202 प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत किए गए हैं। जिसमें से 47 हजार 896 आवासों का निर्माण किया गया है। 13 हजार 306 आवास अपूर्ण है। वर्ष 2016-17 में महासमुंद जिले के बागबाहरा में 29, बसना ब्लाक में 93, महासमुंद ब्लाक में 41, पिथौरा ब्लाक में 148 व सरायपाली ब्लाक में 58 आवास, वर्ष 2017-18 में बागबाहरा ब्लाक में 27, बसना ब्लाक में 86, महासमुंद ब्लाक में 25, पिथौरा ब्लाक में 65, सरायपाली ब्लाक में 80, वर्ष 2018-19 में बागबाहरा ब्लाक में 68, बसना ब्लाक में 536, महासमुंद ब्लाक में 119, पिथौरा ब्लाक में 1885 व सरायपाली ब्लाक में 847, वर्ष 2019 में सात नवंबर तक बागबाहरा ब्लाक में 3212, बसना ब्लाक में 1290, महासमुंद ब्लाक में 2668, पिथौरा ब्लाक में 1182 व सरायपाली ब्लाक में 847 आवास अपूर्ण है। वर्ष 2019 में स्वीकृत आवास अधूरा होने के पीछे प्रथम किश्त की राशि माह सितंबर में प्राप्त होने तथा वर्ततान में राशि की अनुपलब्धता है। मंत्री  सिंहदेव ने बताया कि जिले में पीएम आवास निर्माण में कोई भी शिकायत नहीं मिली है.
फ़ाइल् फोटो
https;-राजधानी रायपुर में बनेगा देश का चौथा बड़ा जेम्स एण्ड ज्वेलरी पार्क : भूपेश बघेल
खेल गतिविधियों में 15 लाख खर्च-
जिले में खेल गतिविधियों में खेल विभाग ने वर्ष 2018-19 व वर्ष 2019-20 में 15 लाख 35 हजार रूपए खर्च किए हैं। विधायक श्री चंद्राकर के सवाल पर जवाब देते हुए मंत्री उमेश पटेल ने बताया कि वर्ष 2018-19 में विकासखंड स्तरीय महिला खेलकूद प्रतियोगिता में एक लाख 76 हजार 800 रूपए, जिला स्तरीय महिला खेलकूद प्रतियोगिता में दो लाख 19 हजार 431 रूपए, विकासखंड स्तरीय मैराथन दौड़ में 95 हजार रूपए, जिला स्तरीय मैराथन दौड़ में 20 हजार रूपए खर्च किए गए.
https;-02 लाख रूपये के गांजा के साथ 3 तस्कर पुलिस की गिरफ्त में
खेल दिवस में 25 हजार रूपए, विकासखंड स्तरीय महासमुंद, कोमाखान, पिथौरा, बसना व सरायपाली में आयोजित युवा उत्सव में 75 हजार रूपए, जिला स्तरीय युवा उत्सव महासमुंद में 50 हजार रूपए, 14 अगस्त स्वतंत्रता दौड़ में 35 हजार रूपए, अंतरशालेय प्रतियोगिता में 30 हजार रूपए, ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर में एक लाख 25 हजार रूपए, विकासखंड स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता में दो लाख 24 हजार 800 रूपए, जिला स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता में दो लाख 40 हजार 642 रूपए खर्च किए गए हैं। जबकि वर्ष 2019-20 में हरेली तिहार के आयोजन में 50 हजार रूपए, खेल दिवस में 25 हजार रूपए, 14 अगस्त स्वतंत्रता दौड़ में 35 हजार रूपए, दो अक्टूबर गांधी जयंती में 20 हजार रूपए व ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता के तहत हरेली तिहार के आयोजन में 50 हजार रूपए खर्च हुए हैं.