लोगों की जागरूकता व् समाज की सहभागिता से ही, कोरोना वायरस से लड़ा जा सकता है -कलेक्टर

विशेष बातचीत पर आधारित संदेश जनता कर्फ़्यू,कलेक्टर ने किया सभी समाजिक संगठनो से अपील मिल जुलकर लड़ते यह लड़ाई

बलौदाबाजार-पूरे विश्व में कोरोना वायरस के गंभीर प्रभाव को बढ़ते देखते हुए जिला कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने गंभीर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा यह बेहद नाजुक एवं कठिन समय हैं। जिस दौर से हम सब गुजर रहे है। कोरोना वायरस के विरुद्ध लड़ाई केवल प्रशासन के भरोसे नही जीता जा सकता हैं। इसके लिए आम लोगों की जागरूकता एवं समाज की सहभागिता भी बहुत जरूरी हैं। आज जिले में बहुत से स्वयंसेवी संगठन, विभिन्न व्यापारी संगठन,समाज सेवी संगठन,मीडिया समूह,युवा समूहों, महिला समूहों के द्वारा स्वयं से जागरूक होकर,आगें बढ़कर सोशल डिस्टेंसिंग की लड़ाई में आप सब लड़ रहें हैं। आप सभी की यह सहभागिता निश्चित ही क़ाबिले तारीफ हैं।

https;-पिछले 24 घंटों के दौरान पूर्वी मप्र, दक्षिणी 36 गढ़, उत्तर-पूर्वी राजस्थान में गर्जना के साथ हुई बारिश

इसके लिए जिला प्रशासन आप सभी का आभार प्रकट करता है। आगें कुछ दिन हम सब को मिलकर सचेत होकर रहने की आवश्यकता हैं। आप सभी से आग्रह है की अनावश्यक रूप से घर से बाहर ना निकले विशेष रूप से घर के छोटे बच्चे एवं घर बुजुर्गों को किसी भी स्थिति में घर से बाहर जाने ना दे। कोई आवश्यक काम हो तो ही बाहर निकले। घर के आसपास सफाई बनाये रखें एवं हाथों को बार बार धोते रहें। अगर सेनेटाइजर नही मिल रहा है तो भी चिंता ना करें आप साबुन से ही हाथ बार बार धोते रहे। उन्होंने अंत मे सोशल मीडिया के हवाले से संदेश देते हुए कहा,कोरोना वायरस दुष्ट परन्तु बहुत ही स्वभिमानी और आत्म सम्मान से भरा हुआ वायरस प्रतीत होता हैं। वह तब तक आप के घर नही आयेगा,जब तक आप उसे लेने घर के बाहर नही निकलते। अतः आप सभी से पुनः आग्रह है घर में ही रहे उसे लेने बाहर ना निकले|

https;-महासमुंद में मेडिकल काॅलेज के लिए केंद्र से मिली हरी झंडी-

हमसे जुड़े :-

Twitter:https:DNS11502659

Facebook https:dailynewsservices/

 WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU