महासमुन्द :कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुनील कुमार जैन ने त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन में पीठासीन अधिकारी लोक निर्माण विभाग के उप अभियंता जगदीश प्रसाद को 10 फरवरी 2020 को निलंबित किया गया था। जिसे 14 फरवरी 2020 को निलंबन से बहाल किया गया है.
उल्लेखनीय है कि लोक निर्माण विभाग महासमुन्द के उप अभियंता जगदीश प्रसाद को बागबाहरा के लिए पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया गया था। उनको 02 फरवरी 2020 को मतदान दलों को सामाग्री वितरण किए जाने के लिए सवेरे 07:00 बजे जनपद पंचायत बागबाहरा में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन उनके द्वारा बिना कोई सूचना के कर्तव्य पर अनुपस्थित थे। इस कारण उन्हें छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के नियम 9 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर उनका मुख्यालय अनुविभागीय अधिकारी (रा) बागबाहरा नियत किया गया था.
http:पोल्ट्री उत्पाद सुरक्षित, कोरोना वाइरस से कोई संबंध नहीं-
लोक निर्माण विभाग के उप अभियंता जगदीश प्रसाद के द्वारा अभ्यावेदन प्रस्तुत किया गया जिसमें उन्हें सिरपुर महोत्सव 2020 के मंच, टेन्ट एवं बेरीकेटिंग की व्यवस्था की जिम्मेदारी सौंपा गया था। प्रसाद द्वारा प्रस्तुत अभ्यावेदन का अवलोकन एवं परिशीलन किया गया। उनके प्रस्तुत अभ्यावेदन संतोषप्रद होने के कारण उन्हें निलंबन से बहाल किया गया है एवं निलंबन अवधि को समस्त प्रयोजन के लिए सेवाकाल मान्य किया जाता है.
महाकाल एक्सप्रेस बोगी नंबर बी-5 में सीट नंबर 64 देवों के देव… के लिए आरक्षित https://t.co/g6TBk9MRUw via @Daily News Services
— DNS (@DNS11502659) February 17, 2020
चीन से लौटे 406 व्यक्तियों के कोरोना वायरस के सैंपल निगेटिव मिले,चरणबद्ध तरीके से होगी छुट्टी https://t.co/z4ePd5F2PK via @Daily News Services
— DNS (@DNS11502659) February 17, 2020