लाल चौक इलाके में ग्रेनेड हमले के सिलसिले में तीन लोग गिरफ्तार

कश्मीर घाटी में श्रीनगर के लाल चौक इलाके में रविवार के ग्रेनेड हमले के सिलसिले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। दो फरवरी को हुए इस हमले में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के दो जवान और चार नागरिक घायल हुए थे।श्रीनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हसीब मुगल ने बताया कि आतंकी संगठन जैशे मोहम्मद से कथित संपर्क रखने वाले इन तीन युवकों की पहचान पुलवामा के शकील अहमद बंड और नवीदुल लतीफ तथा शोपियां जिले के शमशाद मंजूर के रूप में हुई है।

https;-अंडर-19 क्रिकेट विश्वकप के फाइनल में भारत का मुकाबला रविवार को बांग्लादेश से

शकील अहमद बंड पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के पूर्व नेता और तीन बार पुलवामा के विधायक रहे मोहम्मद खलील बंड का निकट संबंधी है। मोहम्मद खलील पीडीपी-भाजपा सरकार में कृषि मंत्री थे। 2019 में वे पीडीपी से इस्तीफा देकर नेशनल कांफ्रेंस में शामिल हो गये थे।पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सभी गिरफ्तार युवक छात्र हैं और ये सीमापार आतंकवादियों के लगातार संपर्क में थे। उऩ्होंने कहा कि हमले का उद्देश्य लोगों में भय फैलाकर सामान्य जन-जीवन बाधित करना था। उऩ्होंने मीडिया को बताया कि पूर्व मंत्री से भी पूछताछ की जाएगी, क्योंकि शकील अहमद पिछले कुछ समय से उनके घर में रह रहा था।

https;-स्वास्थ्य केन्द्र में बाउंड्री वॉल के लिए 10 लाख रुपये देने की घोषणा विधायक ने की

हमसे जुड़े;-

Twitter:https:DNS11502659

Facebook https:dailynewsservices/

 WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU