महासमुंद-मिनी स्टेडियम महासमुन्द में आज पंड़ित रविशंकर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टीम और टर्मिनेटर एकेडमी के बीच अभ्यास मैच हुआ।पंडित रविशंकर यूनिवर्सिटी की टीम 22/12/19 को कटक ओडिशा के लिए विश्वविद्यालययिन प्रतियोगिता के लिए रवाना होगी।उसके मैच अभ्यास के लिए यह मैच आयोजित किया गया।
रविशंकर यूनिवर्सिटी की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया पहले बल्लेबाजी करते हुए यूनिवर्सिटी की क्रिकेट टीम ने 40 ओवर के मैच में 39.2 ओवर 155 रन बनाकर आलआउट हुई।
यूनिवर्सिटी टीम के तरफ से अनिमेष शर्मा ने शानदार 64 रन और वैभव कन्नौजे 20 रन बनाए।
टर्मिनेटर एकेडमी के तरफ से तुषार चंद्राकर ने 3 और प्रशांत और धंर्मेन्द्र ने 2 विकेट लिए।
155 रन के स्कोर का पीछा करने उतरी टर्मिनेटर क्रिकेट एकेडमी टीम 36.2 ओवर में 149 रन में ऑलआउट हो गई।
टर्मिनेटर क्रिकेट एकेडमी के तरफ से समित ठाकुर ने 35 रन और अविनाश रॉय ने 29 रन का योगदान दिया।
यूनिवर्सिटी क्रिकेट टीम के तरफ से सन्नी तिवारी ने 4 विकेट,वैभव कन्नौजे और घनशयाम ने 2-2 विकेट लिए।
इस तरह यह मैच रविशंकर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टीम ने 6 रनों से अपने नाम किया।
रविशंकर यूनिवर्सिटी टीम के कोच व एन.आईं. एस.क्रिकेट कोच श्री शबाब क़ुरैशी ने बताया कि विश्वविद्यालय टीम के मैच की तैयारी के लिए यह अभ्यास मैच रखा गया था।उन्होंने कहा यूनिवर्सिटी क्रिकेट टीम काफी अच्छी और संतुलित बनी है उन्होंने कहा आशा है यूनिवर्सिटी टीम तैयारी के लेहाज से कटक ओडिशा में शानदार प्रदर्शन करेगी।
निकाय चुनाव सकुशल सम्पन्न,वार्ड 14 में मारपीट की घटना घटी, मतदान 81% से अधिक रहा- https://t.co/JwYwNyM2fB via @Daily News Services
— DNS (@DNS11502659) December 22, 2019