प्रवर्तन निदेशालय ने रोज़ वैली पोंजी मामले में 70 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्तियां जब्त की हैं। इनमें रोज़ वैली समूह की जमीन, होटल और बैंक खाते शामिल हैं। निदेशालय ने धनशोधन कानून के तहत इन कंपनियों और अन्य लोगों के खिलाफ पश्चिम बंगाल पुलिस से प्राप्त आरोप-पत्र और एफआईआर के आधार पर जांच शुरू की है।जांच से पता चला है कि रोज़ वैली समूह की कम्पनियां धोखाधड़ी और अवैध रूप से जनता से धन प्राप्त कर निवेश पर भारी रिटर्न का झूठा वादा करके उन्हें ठगने के इरादे से जमा कर रहे थे। कंपनियों ने भारी मुनाफे के झूठे वादे के साथ जमाकर्ताओं को लुभाने के लिए देशभर में लोगों से 17 हजार 520 करोड़ रुपये से अधिक की राशि इकट्ठा की। प्रवर्तन निदेशालय ने 2015 में रोज़ वैली कंपनी समूह के प्रमोटर, मालिक और अध्यक्ष गौतम कुंडु को गिरफ्तार किया था जो अभी भी न्यायिक हिरासत में है।
जैश-ए-मोहम्मद से संबंध रखने वाले चार लोग गिरफ्तार
कश्मीर घाटी में पुलिस ने प्रतिबंधित आंतकी गिरोह जैश-ए-मोहम्मद से कथित रूप से संबंध रखने वाले चार लोगों को पुलवामा जिले के अवंतिपुरा से गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार इनकी पहचान मोहम्मद अमीन, मोहम्मद रफीक, फयाज लोन और मोहम्मद मकबूल डार के रूप में की गई है।अधिकारियों ने बताया कि पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार ये लोग इलाके में जैश-ए-मोहम्मद गिरोह के सक्रिय आतंकियों की मदद करते थे। पुलिस ने कहा है कि गिरफ्तार लोग आतंकी गिरोह के सदस्यों को पनाह देने के साथ-साथ अन्य मदद भी देते थे।
To Read More News, See At The End of The Page-
Perevious article–Next article
RELATED ARTICLES
MORE FROM AURTOR
POPULAR POST
चुनाव आयोग ने दक्षिण-पूर्व दिल्ली के डीसीपी का किया स्थानांतरण https://t.co/VX2TsoxFOP via @Daily News Services
— DNS (@DNS11502659) February 3, 2020