राष्ट्रपति ने 26 बच्चों को दिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मंगलवार को 26 बच्चों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से नवाजा। ये पुरस्कार नवोन्मेष, विद्वता,समाज सेवा, कला और संस्कृति, खेल और वीरता की श्रेणियों में दिए गए। इस पुरस्कार के तहत विजेता को एक लाख रुपये नकद, 10 हजार रुपये का बुक वाउचर और प्रशस्ति पत्र दिए गए। इसके साथ ही बच्चों के विकास के लिए काम करने वाले हिमाचल प्रदेश के ताशी  नाम्ग्याल और डा. अरुमाला श्रीधर रेड्डी और  संस्थाएं रंगकहले, समुगम ट्रस्ट और हेंड इन हेंड को बाल कल्याण पुरुस्कार से सम्मानित किया गया।

https;-चीन में कोरोना वायरस से अब तक 9 लोगों की हो गई मौत

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार दो मुख्य श्रेणियों — बाल शक्ति पुरस्कार और बाल कल्याण पुरस्कार में दिए गए। बाल शक्ति पुरस्कार लड़कों और लड़कियों को अन्वेषण, पढ़ाई, खेल-कूद, कला और संस्कृति, सामाजिक सेवा और बहादुरी के क्षेत्रों में शानदार प्रदर्शन के लिए दिये गए। बाल कल्याण के क्षेत्र में शानदार योगदान के लिए बाल कल्याण पुरस्कार व्यक्तियों और संस्थानों को दिए गए। राष्ट्रपति कोविंद ने महिला और बाल विकास मंत्री मेनका गांधी और अन्य हस्तियों की मौजूदगी में राष्ट्रपति भवन में ये पुरस्कार दिए।

https;-संचार उपग्रह जीसैट-30- परिचालन कक्षा के निकट की कक्षा में पहुंचाने का काम सफलतापूर्वक पूरा

अन्वेषण के क्षेत्र में मोहम्मद सुहैल, चिन्य सलीमपाशा, अरूणिमा सेन, अस्वथ सूर्यनारायण सेन, नैसर्गिक लेंका, ए यू नचिकेत कुमार और माधव लवकारे को बाल शक्ति पुरस्कार प्रदान किए गए। सामाजिक सेवा के क्षेत्र में आर्यमान लखोटिया, प्रत्यक्ष बी आर और एशा दीक्षित को पुरस्कार दिए गए।

https;-बैंक धोखाधड़ी मामले में फेयरडील सप्‍लाई लिमिटेड के निदेशकों की 108 करोड़ की सम्‍पत्ति कुर्क

पढ़ाई के क्षेत्र में आयुष्मान त्रिपाठी, मेघा बोस और निशांत धनखड़ को पुरस्कार हासिल हुए। कला और संस्कृति के क्षेत्र में राम एम., देव दुष्यंत कुमार जोशी, विनायक एम., आर्यमान अग्रवाल और तृप्तराज अतुल पंड्या को पुरस्कार प्रदान किए गए। खेल के क्षेत्र में शिवांगी पाठक, एशो, प्रियम टेटेड, अनीश और विजय देवकुले को पुरस्कार प्रदान किया गया।

https;-रूम हीटर ने ली 8 भारतीय पर्यटकों की जान-

भारत बंद के दौरान मध्यप्रदेश के मुरैना में दंगे, पथराव और कर्फ्यू के दौरान असाधारण साहस दिखाने के लिए कार्तिक और आद्रिका को साहस के लिए पुरस्कार दिए गए।

 

हमसे जुड़े;-

Twitter:https:DNS11502659

Facebook https:dailynewsservices/

 WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU