राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर जिले के शहीदों के परिवारजनों को स्मृति स्वरूप भेंट किया गया

महासमुन्द-राज्य शासन द्वारा राज्य स्थापना दिवस एक नवम्बर 2019 के अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य में निवासरत् तथा वर्तमान में पेंशन प्राप्त कर रहे तथा देश एवं राज्य के लिए शहीद होने वाले शहीदों के परिवारजनों को बधाई संदेश और शुभकामनाओं के साथ स्मृति स्वरूप भेंट करने के निर्देशों के परिपालन में कलेक्टर  सुनील कुमार जैन के मार्गदर्शन में जिले के विभिन्न विकासखण्डों में निवासरत् शहीदों के परिवारजनों को स्मृति स्वरूप महिला स्व-सहायता समूह द्वारा निर्मित उत्पाद भेंट दिया गया।स्मृति भेंट के ऊपर स-सम्मान, आपके हिस्से की रोशनी से देश और प्रदेश में आई उजास की चंद रश्मियां एवं मिठास आपको सादर शुभकामनाओं सहित समर्पित है-द्वारा छत्तीसगढ़ शासन अंकित है।


जिले के विभिन्न विकासखण्डों कुल 19 शहीदों के परिवारजनों को स्मृति स्वरूप भेंट किया गया। इनमें महासमुन्द विकासखण्ड के ग्राम बिरकोनी निवासी शहीद घनश्याम कन्नौजे, बागबाहरा विकासखण्ड के ग्राम खुसरूपाली निवासी शहीद ताराचंद निर्मलकर एवं शहीद  राजेन्द्र दीवान, पिथौरा के शहीद  प्रमोद पटेल एवं शहीद  विवेकानन्द त्रिपाठी की पिथौरा विकासखण्ड के ग्राम छिबर्रा के निवासी शहीद  नोहर सिंह ठाकुर, बागबाहरा विकासखण्ड के ग्राम परसदा निवासी शहीद  घनश्याम सिंह ठाकुर एवं ग्राम बगारपाली निवासी शहीद  शकुर सिंह ठाकुर, ग्राम बुन्देली निवासी शहीद कमलेश सोनवानी, पिथौरा विकासखण्ड के ग्राम पण्डरीपानी निवासी शहीद  खगेन्द्र कश्यप, बसना विकासखण्ड के ग्राम उड़ेला निवासी शहीद लाल बहादुर नाग, ग्राम खेमड़ा निवासी शहीद  सत्यनारायण बगरती, ग्राम आमापाली निवासी शहीद गौरहरि साव, ग्राम नवागांव निवासी शहीद  चन्दन सिंह पोर्ते, गढ़फुलझर निवासी शहीद  गौतम पाण्डे, पिथौरा विकासखण्ड के ग्राम खुरसीपहार निवासी शहीद  श्यामलाल भोई तथा सरायपाली विकासखण्ड के ग्राम पतेरापाली निवासी शहीद ललित बुडे़क एवं ग्राम चट्टीगिरौला निवासी शहीद  देवराज सिंह के परिवारजन शामिल है।