Home खास खबर राज्य स्तरीय गुरु घासीदास लोककला महोत्सव-धमधा प्रथम, बागबाहरा द्वितीय व् बिलासपुर तृतीय...

राज्य स्तरीय गुरु घासीदास लोककला महोत्सव-धमधा प्रथम, बागबाहरा द्वितीय व् बिलासपुर तृतीय स्थान

राज्य स्तरीय गुरु घासीदास लोक कला महोत्सव में पंथी नृत्य स्पर्धा में दुर्ग जिले की न्यू सत्य निर्मल धारा धमधा की टीम प्रथम स्थान पर रही। द्वितीय स्थान पर महासमुंद जिले के सत्य अंजोर बागबाहरा की टीम ने प्राप्त किया और तृतीय स्थान पर सत संग्राम बिलासपुर की टीम रही। अनुसूचित जाति एवं जनजाति विकास मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने सभी विजेता टीमों को सम्मानित किया।

https;-चुनाव घोषणापत्र में किए गए वादों की याद दिलाने के लिए विधायक ने दिया धरना

उन्होंने धमधा की टीम को एक लाख रुपये, बागबाहरा की टीम को 75 हजार रुपये, बिलासपुर की टीम को 50 हजार रुपये की राशि और तीनों विजेता दलों को प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया। प्रतियोगिता का आयोजन दुर्ग जिले के भिलाई-3 स्थित मंगल भवन में किया गया। डॉ. टेकाम ने इस दो दिवसीय महोत्सव का शुभारंभ किया था।

मंत्री डॉ. टेकाम ने इस अवसर पर कहा कि मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार प्रदेश के सांस्कृतिक विकास को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है। छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक परंपराओं को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न आयोजन किए गए हैं। इसी कड़ी में राज्य स्तरीय गुरु घासीदास लोक कला महोत्सव का आयोजन भी शामिल है। दो दिनों तक चले इस कार्यक्रम में राज्य भर के 23 दलों ने हिस्सा लिया।

https;-भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने दो साल बाद की कोर्ट पर शानदार वापसी

डॉ. टेकाम ने कहा कि छत्तीसगढ़ी संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल के नेतृत्व में राज्य सरकार अनेक प्रकार से कार्य कर रही है। गुरु घासीदास ने मनखे-मनखे एक समान का संदेश दिया था। संदेश केवल छत्तीसगढ़ और भारत को नहीं, अपितु पूरे विश्व को सद्भाव से कार्य कर आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है।

https;-जम्‍मू कश्‍मीर प्रशासन ने विभिन्‍न राजनीतिक दलों के चार नेताओं को किया रिहा

इस मौके पर कलेक्टर  अंकित आनंद ने भी संबोधित किया। समापन कार्यक्रम के अवसर पर पंथी नृत्य से जुड़े कलाकारों मिलाप दास बंजारे, अमृता बारले, पुराणिक लाल चेलक, राजेन्द्र मार्कण्डेय का सम्मान भी किया गया। इस मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  अजय यादव, अपर कलेक्टर  गजेंद्र ठाकुर सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे।

हमसे जुड़े;-