रायपुर-राज्य शासन द्वारा नए सिरे से जिलों के प्रभारी सचिवों Secretary in charge की नियुक्ति की गई है। सामान्य प्रशासन विभाग General Administration Department द्वारा मंत्रालय महानदी भवन से जारी आदेश के अनुसार प्रभारी सचिवों को माह में कम से कम एक बार अपने प्रभार जिले का भ्रमण कर राज्य शासन द्वारा संचालित योजनाओं Operated schemes की समीक्षा Review करने के निर्देश दिए गए हैं। प्रभारी सचिव Secretary in charge हर जिले के भ्रमण के संबंध में संक्षिप्त ब्यौरा प्रतिमाह मुख्य सचिव को प्रस्तुत करेंगे।
सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार अपर मुख्य सचिव Additional Chief Secretary रेणु जी पिल्ले को जिला धमतरी, प्रमुख सचिव मनोज कुमार पिंगुआ को जिला सरगुजा तथा बलरामपुर और प्रमुख सचिव डॉ. मनिन्दर कौर द्विवेदी को महासमुन्द तथा गरियाबंद जिले का प्रभारी सचिव नियुक्त किया गया है।
सचिव डॉ. एम. गीता को जिला बेमेतरा तथा कबीरधाम, निहारिका बारिक को जिला बिलासपुर, सोनमणि बोरा को जिला बस्तर, डी.डी. सिंह को जिला दंतेवाड़ा, टी.सी. महावर को जिला गौरेला-पेन्ड्रा-मरवाही, रीता शांडिल्य को जिला मुंगेली, परदेशी सिद्धार्थ कोमल को जिला दुर्ग, अविनाश चंपावत को जिला बलौदाबाजार-भाटापारा तथा रायपुर, निरंजन दास को जिला जांजगीर-चांपा, प्रसन्ना आर. को जिला राजनांदगांव, उमेश अग्रवाल को जिला बालोद, अंबलगन पी. को जिला कोरबा, अलरमेलमंगई डी. को जिला रायगढ़, धनंजय देवांगन को जिला कांकेर का प्रभारी सचिव नियुक्त किया गया है।
इसी प्रकार संचालक पी. दयानंद को जिला सूरजपुर, नीरज बंसोड को जिला सुकमा, संयुक्त सचिव नरेन्द्र दुग्गा को जिला कोरिया, प्रियंका शुक्ला को जिला नारायणपुर तथा कोण्डागांव, आयुक्त डॉ. तंबोली अय्याज फकीर भाई को जिला बीजापुर और संयुक्त सचिव भोस्कर विलास संदीपान को जिला जशपुर का प्रभारी सचिव बनाया गया हैै।
अंग्रेजी स्कूल में संविदा शिक्षकों की भर्ती के लिए 13 जुलाई तक आवेदन आमंत्रित https://t.co/ADOz7fcJu8 via @https://mobile.twitter.com/DNS11502659
— DNS (@DNS11502659) July 8, 2020
To Read More News, See At The End of The Page-
जुड़िये हमसे :-***
WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU