महासमुंद-राजपूत क्षत्रिय समाज महासमुंद द्वारा 15 मार्च 2020 को ऐतिहासिक नगरी सिरपुर में होली मिलन समारोह का आयोजन अखिल भारती क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विक्रमादित्य सिंह जूदेव व अखिल भारती क्षत्रिय महासभा के महिला इकाई के राष्ट्रीय अध्यक्ष जया सिंह जूदेव के आतिथ्य में संपन्न हुआ इस अवसर पर सर्वप्रथम राजपूतों के आन बान शान के प्रतीक महाराणा प्रताप जी के तैल चित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया
इस अवसर पर विक्रमादित्य श्री जूदेव ने राजपूतों के त्याग वह बलिदान की संस्कृति को बताते हुए समाज के सभी लोगों को होली पर्व की बधाई देते हुए कहा कि राजपूतों का दायित्व पुराने पुरातन जमाने से देश की रक्षा करने का रहा है तथा आज भी हम सब यह प्रेरणा लेने की समाज व अन्य समाज के असहाय लोगों का जितना भी हो सके हर संभव सहयोग करने का प्रयास करें तथा गौ रक्षा की बात कहीं जया सिंह जूदेव ने समाज के महिला उत्थान की बात करते हुए कहा कि भविष्य में राजपूत छतरी समाज महासमुंद जैसा सहयोग की अपेक्षा करेंगे हम सहयोग करने के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे
https;-उच्चतम न्यायालय ने निर्भया मामले में मुकेश सिंह की याचिका स्वीकार करने से किया इन्कार
https;-पीएम ने स्वास्थ्य कर्मियों की सराहना की,कोरोना वायरस को लेकर mygovindia पर मांगे सुझाव
कार्यक्रम का संचालन करते हुए राजपूत क्षत्रिय समाज महासमुंद के संरक्षक व पूर्व अध्यक्ष भरत सिंह ठाकुर ने करते हुए महासमुंद राजपूत क्षत्रिय समाज के गठन के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए प्रतिवेदन पठन किया कार्यक्रम को राजपूत छत्रिय समाज महासमुंद के अध्यक्ष उदय पाल सिंह भदौरिया संरक्षक धर्मेंद्र सिंह ठाकुर आदित्य सिंह ठाकुर सिरपुर अनंत सिंह वर्मा पिथौरा महिला इकाई के अध्यक्ष राजश्री ठाकुर चंद्रशेखर सिंह गौर ने भी संबोधित किया आभार प्रदर्शन समाज के सचिव देवनारायण सिंह बिसेन ने किया इस अवसर पर प्रमुख रूप से मनहरण सिंह राजपूत ,विजय सिंह वर्मा, संपत सिंह गौतम, मनोहर सिंह ठाकुर ,गुमान सिंह ठाकुर ,इंदर सिंह ठाकुर, मिंटू सिंह, पटेवा मनोज सिंह ठाकुर, नीरज ठाकुर राजेश सिंह ठाकुर, मीरा सिंह ,उषा ठाकुर, कुमारी उमा ठाकुर, दीनानाथ सिंह, अरविंद सिंह, जयदीप सिंह, विनीत गौर कुमारी परी सहित बड़ी संख्या में सामाजिक जन उपस्थित थे
हमसे जुड़े :-
Twitter:https:DNS11502659
Facebook https:dailynewsservices/
WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU
दस हेक्टेयर अधिक बेनामी संपत्ति को किया गया कुर्क विधानसभा राजस्व मंत्री ने दी जानकारी https://t.co/0eBICpPnst via @Daily News Services
— DNS (@DNS11502659) March 16, 2020