राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर महासमुंद के वार्ड क्रमांक 21 में वार्डवासियों एवम युवाओ के द्वारा रंगोली प्रतियोगिता,चित्रकला प्रतियोगिता,पुरस्कार वितरण एवम सम्मान समारोह आयोजित किया गया
कार्यक्रम के संयोजक मनीष चंद्राकर ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुवात भारत माता व छत्तीसगढ़ महतारी के पूजा अर्चना के साथ शहीदों के सम्मान में दीप जलाकर किया गया. कार्यक्रम में बच्चो ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किये.गायक रजत महंती ने अपने सुर से समा बांधा, तो राहुल यादव ने शानदार नृत्य प्रस्तुत किया.गुलाब सेन ने छत्तीसगढ़ी कविता का पाठ किया.पूरा कार्यक्रम छत्तीसगढ़ी थीम पर आधारित था.
विभिन्न गतिविधियों को ध्यान में रखते हुए राज्य स्तर,राष्ट्रीय स्तर में सम्मिलित होने वाले खिलाड़ियों को मेडल व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया.इस अवसर पर रूपेश महिलांग (उपाध्यक्ष जिला हैंडबॉल संघ) अमन चंद्राकर(जिलाध्यक्ष युवक कांग्रेस)मुकेश,कपिल, सन्नी खान,सलमान,नागेंद्र, मिनेन्द्र साहू,राजेन्द्र,तुकाराम,नोहर साहू,लक्की, अंकित,सुमन सेन्द्रे,विकास,देव,सागर यादव,कौनेन,आकाश सोनी,वासु,हनी पाटकर,अंशुल, आदित्य,राहुल, पंकज, दादू,मधुसूदन आदि उपस्थित थे.