यहाँ मिल रहा 35 रुपये प्रति किलो प्याज स्थानीय लोगो की उमड़ी भीड़ –

साभार ANI
 प्याज की बढती हुई कीमत सारे देश के लोगो को प्याज खून के आंसू बहाने के लिए मजबूर कर रहा है घरो में गृहणियों का बजट पूरी तरह से बिगड़ गया है कभी किचन के एक कोने में पड़ा रहने वाला प्याज को आज बड़े जतन के साथ सबसे सुरक्षित स्थान में रखा जा रहा है प्याज की बढती हुई कीमतों ने खानों का जायका बिगाड़ दिया है.बड़े-बड़े होटलों,ढाबो,ठेलो में खाने से पहले सलाद में मिलने वाला प्याज सलाद प्लेट से गायब हो गया है. पर ऐसे में गुरुवार को पटना के जन अधिकार पार्टी के नेता पप्पू यादव द्वारा प्याज 35 रुपये प्रति किलो में बेच रहे है. इसे खरीदने के लिए राजेंद्र नगर में स्थानीय लोगों की लंबी कतारे लगी हुई है.इस बारे में उनका कहना है कि वे एनआरसी से बिल पे कर ला रहे.मैं आज 700 किलो प्याज बेचने के लिए लाया हूं.

 

 

यहाँ पढ़े :जिले में अब तक 35 हजार 437 बोरा धान जब्त आज 10 प्रकरणों पर हुई कार्यवाही

यहाँ पढ़े :4 साल का बच्चा खेलते हुए बोरवेल में गिरा,रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

यहाँ पढ़े :धान खरीदी केन्द्र में गड़बड़ी का मामला,समिति प्रबंधक समेत तीन के खिलाफ एफआईआर

यहाँ पढ़े :मदर डेयरी प्लांट के पास मिला संदिग्ध विस्फोटक मिला,टाईम बम की आशंका पुलिस मौके में मौजूद