दिल्ली-देश में मॉनसून का मौसम तेजी से पैर पसार रहा है। मौसम विभाग (weather department)के पूर्वानुमान की माने तो पूर्वी उत्तर प्रदेश, झारखंड, दक्षिण बिहार, छत्तीसगढ़, पूर्व मध्य प्रदेश, ओडिशा के भीतरी क्षेत्र और पश्चिम बंगाल के गंगा क्षेत्र में अगले 12 घंटों के भीतर मध्यम से तेज आंधी और गरज के साथ बौछारे (The shower) पड़ सकती हैं।
9 से 12 जुलाई तक पूर्वोत्तर और पूर्वी भारत से सटे हुए इलाकों में तेज बारिश होने की संभावना है। इस वक्त मॉनसून सामान्य स्थिति में है। इसके 9 जुलाई के बाद से हिमालय की तलहटी (Himalayan foothills)से उत्तर की तरफ बढ़ने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार इस बीच असम, मेघालय, अरूणाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल के उप-हिमालय क्षेत्र, सिक्किम, बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश में भारी से भारी बारिश हो सकती है। इसके साथ ही नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 9 से 12 जुलाई के दौरान भारी वर्षा होने की संभावना है।
छत्तीसगढ़ और झारखंड में हल्की से मध्यम बारिश या गरज के साथ बौछारें गिरने के आसार
छत्तीसगढ़ में अब तक 357.9 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज
रायपुर-राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग (Department of Revenue and Disaster Management)द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के मुताबिक 1 जून से अब तक 357.9 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। राज्य में सर्वाधिक 539 मिमी वर्षा कोण्डागांव जिले में और सबसे कम 194.5 मिमी वर्षा कबीरधाम जिले में दर्ज हुई है।
राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी (Compiled information)के अनुसार 1 जून से अब तक सरगुजा जिले में 219.0 मिमी, सूरजपुर जिले में 485.0 मिमी, बलरामपुर में 284.6 मिमी, जशपुर में 389.3 मिमी, कोरिया में 322.3 मिमी, रायपुर में 345.2 मिमी और बलौदाबाजार में 309.5 मिमी वर्षा दर्ज की गई है।
इसी तरह से गरियाबंद में 391.0 मिमी, महासमुंद में 524.4 मिमी, धमतरी में 381.7 मिमी, बिलासपुर में 301.2 मिमी, मुंगेली में 271.2 मिमी, रायगढ़ में 333.5 मिमी और जांजगीर-चांपा में 259.6 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। कोरबा में 430.7 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 372.4 मिमी, दुर्ग में 413.6 मिमी, राजनांदगांव में 284.8 मिमी, बालोद में 358.3 मिमी और बेमेतरा में 309.6 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। बस्तर में 372.6 मिमी, कांकेर में 307.6 मिमी, नारायणपुर में 407.4 मिमी, दंतेवाड़ा में 464.5 मिमी, सुकमा में 350.2 मिमी और बीजापुर में 397.3 मिमी औसत वर्षा (average rainfall) एक जून से अब तक रिकार्ड की जा चुकी है।
To Read More News, See At The End of The Page-