केंद्र की नौकरियों को लेकर मोदी सरकार का बड़ा प्लान, सभी मंत्रालयों को दिए समयबद्ध तरीके से खाली पदों को भरने के निर्देश.
नौकरियों के ज्यादा अवसर पैदा करने के लिए मोदी सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। केंद्र में खाली पड़े पदों पर भर्ती के लिए सरकार बड़ा अभियान चलाएगी। इसके लिए केंद्र के कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग यानी डीओपीटी ने सभी मंत्रालयों और विभागों को 21 जनवरी को चिट्ठी लिखी है, जिसमें केंद्र के खाली पदों को भरने के लिए समयबद्ध तरीके से और तुरत कदम उठाने के लिए कहा गया है।
https;-खेलो इंडिया यूथ गेम्स: असम की शिवांगी शर्मा ने जीता पांचवां गोल्ड
डीओपीटी के पत्र के मुताबिक निवेश और विकास को लेकर बने कैबिनेट समिति की बैठक में लिए गए फैसले के आधार पर ये निर्देश जारी किए गए हैं। प्रधानमंत्री इस कैबिनेट समिति के अध्यक्ष हैं, जिसकी पिछले 23 दिसंबर को हुई बैठक में ये निर्णय हुआ। इसमें सभी मौजूदा रिक्तियों को भरने के लिए तमाम मंत्रालयों और विभागों को निर्देश दिया गया था। डीओपीटी ने निर्देश दिए गए हैं कि सभी मंत्रालय और विभाग जल्द से जल्द इस संबंध में जरूरी कदम उठाए और एक्शन टेकन रिपोर्ट, डीओपीटी को भेजें। ये निर्देश केंद्र में सीधी भर्ती वाले पदों के लिए दिए गए हैं।
https;-आतंकवादी हमले में छत्तीस नागरिकों की मौत
दरअसल ग्रुप ए, बी और ग्रुप सी के पदों पर केंद्र सीधी भर्ती करता है। सभी मंत्रालयों से कहा गया है कि अपने खाली पदों पर भर्ती करने के लिए यूपीएससी और एसएससी या अन्य संबंधित एजेंसियों से तुरत संपर्क किया जाए। निर्देश ये भी दिया गया है कि इस संबंध में कार्रवाई रिपोर्ट हर महीने भेजी जाए और वो भी महीने की 5 तारीख तक।
https;-भारतीय पर्यटकों के लिए दुबई एक बार फिर पहला पसंदीदा स्थान बना
विभागों को बाकायदा ये बताने के लिए भी कहा गया है कि अगर किसी भी तरह की देरी भर्तियों में होती है तो डीओपीटी को इसके बारे में सूचित भी किया जाए। मकसद ये है कि पूरी भर्ती प्रक्रिया ना सिर्फ़ तेज़ी से चले बल्कि उन विभागों की भी पहचान हो, जो इन निर्देशों के पालन में ढीले हैं।
https;-Breking News:कोरबा जिले में मिले प्रागैतिहासिक काल से लेकर नवपाषाणकालीन 369 शैलचित्र-
(सुधाकर दास की रिपोर्ट)
NIT के स्थायी परिसर स्थापित करने के लिए 4300 करोड़ रुपये से अधिक की राशि मंजूर https://t.co/1I0SRBjVhb via @Daily News Services
— DNS (@DNS11502659) January 23, 2020
हमसे जुड़े;-
Twitter:https:DNS11502659
Facebook https:dailynewsservices/
WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU