मेरे बेटे के हत्यारों को फांसी की सजा मिलनी चाहिए-कुसुम तिवारी

# सीतापुर:- कमलेश तिवारी की मां कुसुम तिवारी का कहना है कि अपने बेटे की हत्या के मामले में आरोपी व्यक्तियों की गिरफ्तारी पर बहुत खुश हैं, उन्हें सभी को फांसी दे दी जानी चाहिए.मैं सरकार के द्वारा किए जा रहे  कार्रवाई से संतुष्ट हूं.

ज्ञात हो कि कमलेश तिवारी की हत्या की षडयंत्र करने वाले आरोपी रशीद पठान उर्फ राशिद, मोहसिन शेख और फैजान घटना के दूसरे दिन ही सूरत में पुलिस की गिरफ्त में आ गए थे.इनमें फैजान ने ही सूरत में एक दुकान से मिठाई खरीदी थी. इस दुकान का बिल घटनास्थल पर मिला था. मिठाई के डिब्बे में ही पिस्टल और चाकू छिपाकर लाए थे.

इस मामले में गुजरात एटीएस ने अशफाक और मोइनुद्दीन को गिरफ्तार किया है. वे दोनों सूरत के रहने वाले हैं. इनमें से एक एमआर तो दूसरा फूड डिलीवरी बॉय का काम करता है.बताया जा रहा है कि इन दोनों के पास से पैसे खत्म हो गए थे इस कारण से पुलिस को पकड़ने में आसानी हुई.