रायपुर :मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 25 दिसम्बर को महासमुंद और बेमेतरा जिले के दौरे पर जाएंगे। बघेल निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार दोपहर 1.30 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर 2 बजे महासमुंद जिले के ग्राम कोमा (खल्लारी) पहुंचेंगे और वहां स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे.
मुख्यमंत्री अपरान्ह 3.55 बजे बेमेतरा जिले के ग्राम लोलेसरा पहुंचकर वहां आयोजित कबीर सम्मेलन में शामिल होंगे। बघेल शाम 5.30 बजे ग्राम लोलेसरा से कार द्वारा मुख्यमंत्री निवास के लिए रवाना होंगे.
महासमुंद न.पा. चुनाव 2019 :वार्ड के प्रत्याशीयो का जारी हुआ रिजल्ट – https://t.co/tKsFnDar8q via @Daily News Services
— DNS (@DNS11502659) December 24, 2019
हमसे जुड़े :-