50 लाख कंपनी ने और 21 लाख रूपए कर्मचारियों की ओर से दिया गया दान
रायपुर-कोरोना महामारी के दौरान राहत कार्यो और जरूरतमंदों की सहायता के लिए गोयल गु्रप आफ कम्पनीज ने 71 लाख रूपए की सहयोग राशि मुख्यमंत्री सहायता कोष में दिया है. गोयल गु्रप आफ कम्पनीज के चेयरमेन सुरेश गोयल ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को कम्पनी की ओर से 51 लाख तथा कम्पनी के कर्चचारियों द्वारा एक दिन के वेतन 21 लाख रूपए का चेक प्रेषित किए है। गोयल ने राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की है।
https;-36 गढ़ सरकार का बड़ा निर्णय कक्षा 1 से 8वीं तथा 9वीं व 11वीं के छात्रों को मिला जनरल प्रमोशन
उन्होंने कहा है कि इस महामारी से न केवल लोगों के स्वास्थ्य बल्कि उनकी आर्थिक स्थिति पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ा है। ऐसी स्थिति में लोगों को त्वरित सहायता की आवश्यकता के मद्देनजर गोयल ग्रपु आफ कम्पनीज द्वारा कुल 71 लाख रूपए का चेक मुख्यमंत्री सहायता कोष में दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने गोयल गु्रप आफ कम्पनीज की इस पहल की सराहना करते हुए उनका आभार व्यक्त किया है।
https;-रेलवे प्लेटफॉर्म बना पद यात्रियों का हेल्थ कैंप, नहीं मिले कोविड आने के संकेत
हमसे जुड़े;-
Twitter:https:DNS11502659
Facebook:https:dailynewsservices/
WatsApp:https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU
खनिज उत्खनन को लेकर राज्य सरकार ने जारी किया नया दिशा-निर्देश https://t.co/bSsdstLjVH via @Daily News Services
— DNS (@DNS11502659) March 31, 2020