महासमुंद जिले की खबरे-डिजिटल वित्तीय साक्षरता प्रशिक्षण 23 को,आर्थिक अनुदान सहायता राशि स्वीकृत

Daily News Services

आर्थिक अनुदान सहायता राशि स्वीकृत

महासमुंद-सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व  सुनील कुमार चंद्रवंशी द्वारा सड़क दुर्घटना में मृतक के परिवारजनों तथा घायलों को दी जाने वाली आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई हैं। इनमें महासमुंद तहसील क्षेत्र अंतर्गत सड़क दुर्घटना में  विक्की देवार की मृत्यु 20 सितम्बर 2019 को होने पर उनके पिता  जगऊ राम, ग्राम भोरिंग के  जीवन लाल साहू की मृत्यु 24 अक्टूबर 2019 को होने पर उनकी पत्नी  रूपाबाई साहू को 25-25 हजार रूपए की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई

शासकीय नवीन महाविद्यालय चिरको में डिजिटल वित्तीय साक्षरता प्रशिक्षण 23 अक्टूबर को

महासमुन्द -कलेक्टर सुनील कुमार जैन के मार्गदर्शन एवं निर्देश पर जिले के महाविद्यालयीन छात्रों को डिजिटल वित्तीय साक्षरता की जानकारी दी जा रही है। इसके तहत महाविद्यालयों में निर्धारित तिथियों पर बैंको के अधिकारी उपस्थित होकर बैंकिंग प्रक्रिया की जानकारी एवं प्रशिक्षण के साथ-साथ आनलाईन बैंकिंग प्रणाली की विधिवत पूरी जानकारी दी जा रही है। इसी तारतम्य में 23 अक्टूबर 2019 को जिले के विकासखण्ड महासमुन्द स्थित शासकीय नवीन महाविद्यालय चिरको के छात्र-छात्रों को डिजिटल वित्तीय साक्षरता प्रशिक्षण दिया जाएगा।

जनहानि पर आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत

महासमुंद- कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत विपत्तिग्रस्त परिवार को आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत किया है। इनमें महासमुन्द विकासखंड के ग्राम बिरकोनी निवासी कुमारी प्रीति निषाद की मृत्यु 08 सितम्बर 2019 को आग में जलने से होने पर, उनके पिता  श्यामलाल निषाद को चार लाख रूपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की है।

प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत हितग्राहियों का साक्षात्कार 23 अक्टूबर को

महासमुंद-जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र महासमुंद द्वारा संचालित प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना वर्ष 2019-20 अंतर्गत प्राप्त आवेदकों के हितग्राहियों के चयन के लिए 23 अक्टूबर 2019 को सवेरे 11.00 बजे जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के कार्यालय साक्षात्कार लिया जाएगा। जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक से प्राप्त जानकारी के अनुसार वे समस्त हितग्राही जिनके द्वारा इस योजना के तहत आवेदन किया गया था, उन्हें साक्षात्कार के लिए समस्त दस्तावेजों उपस्थित होना अनिवार्य है।