भारत के  स्पिनर आर अश्विन ने अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट में मुरलीधरन के रिकार्ड की बराबरी पर पहुचे

अश्विन 350 टेस्ट विकेट लेने वाले सबसे तेज भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. अनिल कुंबले ने 77 मैचों में 350 टेस्ट विकेट,हरभजन सिंह 83 टेस्ट मैचो में 350 विकेट लेने वाले खिलाड़ी हैं.

 

नई दिल्ली: विशाखापत्तनम में भारत व साऊथ अफ्रीका के बीच चल रहे टेस्ट मैच में भारत के स्पिनर आर अश्विन ने अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करते हुए कई रिकॉर्ड बना डाले.पहली पारी में अश्विन ने सात विकेट लेकर अपने टेस्ट करियर में 27 वां पाचं विकेट पूरा किया और उसके बाद दूसरी पारी के मैच के पांचवे दिन पहले सत्र का पहला विकेट लेकर अपने करियर के 350 टेस्ट विकेट भी पूरे किए

पांचवे दिन का खेल शुरू होने पर अश्विन ने थियुनिस डि ब्रूयुन को बोल्ड कर अपने करियर का 350 वां विकेट पूरे कर लिए. इसके साथ ही अश्विन ने सबसे तेजी से 350 विकेट लेने के मामले में श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन की बराबरी की. मुरलीधरन ने अपने 350 विकेट भी 66 टेस्ट में लिए थे. अश्विन 350 टेस्ट विकेट लेने वाले सबसे तेज भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. अनिल कुंबले ने 77 मैचों में 350 टेस्ट विकेट,हरभजन सिंह 83 टेस्ट मैचो में 350 विकेट लेने वाले खिलाड़ी हैं.

टीम इंडिया के लिए दस महीने बाद टेस्ट मैच खेल रहे अश्विन ने अपनी शानदार वापसी की है. इस मैच में अश्विन ने अपने 350 टेस्ट विकेट पूरे करने के साथ ही मैच का 8 वां विकेट लिया. अभी तक 65 टेस्ट में अश्विन 7 बार एक टेस्ट मैच में 10 विकेट ले चुके हैं. अब अश्विन ने अपने घरेलू मैदान में 242 विकेट हो गए हैं और 250 विकेट से वे केवल 8 विकेट दूर हैं.