बागबाहरा थाना की कार्यवाही,दो अंतराज्यीय गांजा तस्कर से 3 लाख का गांजा पकडाया

VOLKSWAGEN वाक्स वेगन कार क्र0 MP 04 CK6373 में 60 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा सहित आरोपी एक पुरूष व एक महिला गिरफ्तार,दिल्ली व झांसी ले जाकर बेचने के फिराक में थे दोनों आरोपी

महासमुंद-बागबाहरा थाना अंतर्गत कार में 60 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा सहित आरोपी एक पुरूष व एक महिला गिरफ्तार गया दोनों आरोपी दिल्ली व झांसी ले जाकर बेचने के फिराक में थे बरामद किए गए गांजा की कीमत  3,00,000/ तीन लाख रूपये रुपे आंकी गई है.

जानकारी के अनुसार 23/11/2019 को मुखबीर द्वारा सूचना मिला कि एक सफेद रंग की वाक्स वेगन कार कार क्रमांक MP 04 CK 6373 में कुछ व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ गांजा रखकर राजा खरियार , खरियार रोड उडिसा की ओर से परिवहन करने व बिक्री के लिए बागबाहरा रायपुर की ओर ले जा रहे है उक्त आशय की जानकारी वरिष्ठ अधिकारी को अवगत करा कर मुखबिर सूचना पर व कार्यवाही के लिए NH-353 थाना बागबाहरा के सामने जाकर घेराबंदी किया गया.

https;-भारत ने कोलकाता में दूसरा टेस्ट मैच एक पारी और 46 रन से जीत किया हासिल

कुछ देर बाद खरियार रोड उडिसा की ओर से  आ रही उक्त कार को रोका गया गाडी चला रहे व्यक्ति से पुछने पर अपना नाम आकाश आदिवासी पिता कैलाश आदिवासी  (26) निवासी शिवम टाकिज के पास वार्ड नं 03 दतिया थाना व जिला दतिया का रहने वाला बतलाया तथा उसके बगल सामने सीट पर बैठी महिला से पुछने पर अपना नाम रश्मि जायसवाल पति विजय कुमार सिंह  (40 )निवासी उत्तमनगर दिल्ली वार्ड नं 03 संतोषी शितला मंदिर के पास दिल्ली की रहने वाली बताई.

https;-मुथूट फाइनेंस कंपनी में दिन दहाड़े 21 करोड़ रुपए का 55 किलो सोना लुटा अज्ञात सशस्त्र बदमाशों ने

https;-कैदी ने अस्पताल में फांसी लगाकर ख़ुदकुशी कर ली

तलाशी के दौरान वाहन के पीछे डिक्की व बीच वाली सीटी के नीचे छिपा कर रखें 19 पैकेट जो खाखी रंग के सेलोटेप झिल्ली से बंधा हुआ अवैध मादक पदार्थ गांजा जिसका कुल वजन 60 K.g. साठ किलोग्राम होना गांजा किमती 3,00,000/ तीन लाख रूपये पाया गया व MP 04 CK 6373 पुरानी इस्तेमाली किमती करीबन 600000/ छ: लाख रूपये मूल्य का व आरोपी आकाश आदिवासी पिता कैलाश आदिवासी से एक एम.आई. कम्पनी का मोबाईल किमती करीबन 2,000/ रूपये मूल्य का व नगदी रकम 2200/  व SBI ग्लोबल ATM व आधार कार्ड एवं आरोपियां रश्मि जायसवाल पति विजय कुमार सिंह से एक नग ओप्पो व एक गुगल 1प्लस मोबाईल व एक नग नोकिया की-पेड मोबाईल कीमत कुल 10,000/रू. व नगदी रकम 900 रूपया व आरोपियां का पेन कार्ड नं. CDNPR9781H कुल  रकम 9,15,100/ नौ लाख पन्द्रह हजार तीन सौ रूपये को समक्ष गवाहों के समक्ष जप्ती पत्रक के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया.

https;-बीएससी,बीई एवं डिप्लोमा पास युवाओं को मिलेगा उद्यमिता विकास का प्रशिक्षण,आवेदन 29 नवम्बर तक

आरोपियों का कृत्य धारा 20 (ख) NDPS Act का पाये जाने आरोपियों को गिर0 कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है. उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार शुक्ला के निर्देशन पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  वेदव्रत सिरमौर एवं  अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बागबाहरा लितेश सिंह के मार्ग दर्शन में थाना बाग़बाहरा के स्टाफ थाना प्रभारी संजय सिंह राजपूत , प्रधान आरक्षक 340 सोनचंद डहरिया, आर0 विरेन्द्र तिवारी, एकलब्य बैंस, विक्रम लहरे ,आनंद लहरे , म0आर0 अर्चना जयसवार का योगदान रहा।

हमसे जुड़े :-

Twitter :https://mobile.twitter.com/DNS11502659

Facebook https://www.facebook.com/dailynewsservices/

 WatsApp https://chat.whatsapp.com/FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU