महासमुंद- बेलसोंड़ा फिल्टर प्लांट एवं मुढैना इंटेकवेल के मैंटेनेंस कार्य करने के लिए मंगलवार की दोपहर पेयजल आपूर्ति बंद रहेगी। वार्ड नंबर एक से लेकर वार्ड 21 तक पानी सप्लाई को बंद रखा जाएगा। वहीं वार्ड नंबर 22 से लेकर वार्ड नंबर 30 में दोपहर को पानी सप्लाई जारी रहेगी।
यह भी पढ़े;-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार की सुबह 10 बजे देश को करेंगे संबोधित
नगर पालिका अध्यक्ष अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर ने नागरिकों से खेद प्रकट करते हुए कहा कि दोपहर 2 बजे होने वाली पानी सप्लाई 14 अप्रैल को बंद रखा गया है। पालिका अध्यक्ष ने बताया कि बेलसोंड़ा फिल्टर प्लांट और मुढैना इंटेकवेल में लंबे अर्से से मैंटेनेंस कार्य महसूस की जा रही थी। इसमें बिजली मैंटेनेंस महत्वपूर्ण है जो कि फिल्टर प्लांट तथा इंटेकवेल संचालन में विघुत की मुख्य भूमिका है।
यह भी पढ़े;-विधायक ने नागरिको से की अपील-कहा बिना मास्क के घर से नहीं निकले बाहर
इसी प्रकार मुख्य पाइपलाइन की सफाई के साथ ही लिकेज आदि चेक किया जाना है। पालिका अध्यक्ष प्रकाश चन्द्राकर ने कहा कि इसके चलते अटल आवास पानी टंकी, अम्बेडकर स्कूल, बस स्टैंड, नेहरू चौक तथा पिटियाझर टंकियों में पानी का भराव नहीं हो पाएगा। इस लिए शंकर नगर वार्ड नंबर एक से लेकर 21 तक पानी सप्लाई नहीं होगी। वहीं 22 से 30 वार्डों में दोपहर को पानी सप्लाई जारी रहेगी। संध्या 7 बजे सभी वार्डों में पेयजल आपूर्ति किया जाएगा
यह भी पढ़े;-कोविड-19 की वजह से गरीबी उन्मूलन में हुए लाभ को गंवा देगा दक्षिण एशिया : विश्व बैंक
To Read More News, See At The End of The Page-
Perevious article–Next article
RELATED ARTICLES
MORE FROM AURTOR
POPULAR POST
लॉकडाउन में बुजुर्ग, विधवा, परित्यक्त और दिव्यांगजन को राहत https://t.co/2KooRuiQ1z via @Daily News Services
— DNS (@DNS11502659) April 13, 2020