रायपुर-छत्तीसगढ़ में हर वर्ष की भांति इस साल भी महात्मा गांधी की पुण्य तिथि 30 जनवरी को नशा मुक्ति संकल्प एवं शपथ दिवस मनाया जाएगा। समाज कल्याण विभाग द्वारा नशा मुक्ति दिवस को वृहद रूप से मनाने का निर्णय लिया है।
https;-पीएम मोदी ने देश के कारोबारियों को सरकार की ओर से पूरी मदद का दिया भरोसा
इस अवसर पर जनसामान्य से नशा मुक्ति के संकल्प एवं शपथ-पत्र में हस्ताक्षर के माध्यम से व्यसन मुक्ति हेतु सकारात्मक वातावरण निर्मित किया जाएगा। लोगों में नशापान के दुष्परिणामों के प्रचार-प्रसार के साथ नशा पीड़ितों को नशामुक्ति के लिए प्रेरित किया जाएगा। समाज कल्याण संचालनालय ने इस संबंध में सभी कलेक्टरों और विभागीय जिला अधिकारियों को पत्र लिख कर विस्तृत कार्ययोजना भेज दी है।
https;-उच्चतम न्यायालय ने R-COM को दिये 104 करोड़ रुपये वापस करने का आदेश –
इस अवसर पर संबंधित विभागों द्वारा समुदाय के सहयोग से व्यसन मुक्ति हेतु वृहद रैली निकाली जाएगी। विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में वाद-विवाद, चित्रकला, गीत,नृत्य, नाटक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। समारोह स्थल पर प्रदर्शनी, सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन सहित नशामुक्ति साहित्यों का वितरण किया जाएगा। नशामुक्ति के लिए विषय विशेषज्ञों के व्याख्यान और नशापान के दुष्परिणामों के संबंध में प्रश्नोत्तरी आयोजित की जाएगी। इस अवसर पर नशामुक्ति के लिए योगाचार्यों के मार्गदर्शन में योगाभ्यास का प्रदर्शन भी किया जाएगा।
हमसे जुड़े ;-