महासमुंद-कांग्रेस जिलाध्यक्ष डॉ रश्मि चन्द्राकर ने कहा कि प्रदेश में काँग्रेस सरकार “गढबो नवा छत्तीसगढ़” का सपना साकार हो रहा है गोठानो के माध्यम से पशुओं के रहने बल्कि उनके चारे की व्यवस्था छत्तीसगढ़ सरकार ने की अब “गोधन न्याय योजना” लाकर गौ सुरक्षा गौ सरक्षण कर प्रदेश में नही बल्कि पूरे देश में गोबर खरीदने वाला पहला राज्य बना है.भूपेश बघेल की सोच ने उनकी इच्छा शक्तियों के बदौलत आज छत्तीसगढ़ को एक अलग पहचान मिली है
जिलाध्यक्ष डॉ रश्मि चन्द्राकर ने कहा की “गोधन न्याय योजना” से किसानों पशुपालकों को लाभ मिलेगा ओर उनकी आमदनी में बढ़ोतरी होगी छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के घोषणा से किसानों पशुपालकों में एक खुशी की लहर सी देखने मिल रही।
यह भी पढ़े:-स्काउट गाइड को सबसे ज्यादा मिल रहा बोनस अंक नीति का लाभ-आयुक्त चंद्राकर
“गोधन न्याय योजना” के अनेको फायदे है जिससे किसान ही नही बल्कि पशुपालकों जो लाभ मिलेगा किसान गोबर से खाद बनाकर बेचेगा तो उसकी आय में वृद्धि होगी दूसरी ओर पशुपालक भी अब घर बैठे अपनी आय को बढ़ायेगा जिलाध्यक्ष डॉ रश्मि चन्द्राकर ने कहा की पिछली सरकार ने गौमाता को लेकर सिर्फ राजनीति की पशुओं को कांजीहाउस में डाल दिया करोड़ो का अनुदान मिलने वाली काजी हाउस में मवेशियों की मरने छोड़ दिया गया।
यह भी पढ़े:-महिला एवं बाल विकास की टीम ने रोका दो नाबालिग कन्याओं का बाल-विवाह
जिलाध्यक्ष डॉ रश्मि चन्द्राकर ने कहा की पिछले 15सालो में किसान किसानी से दूर हुआ पशुपालकों ने अपने मवेशियों को अपने से दूर किया लेकिन कांग्रेस सरकार आते ही सबसे पहले किसानों को फायदा पहुचाया किसान न्याय योजना से लाभांवित किया अब किसानों के साथी कहे जाने वाले गायों के गोबर खरीद कर किसानों को दोहरा लाभ पहुचाने का काम हो रहा है।
जुड़िये हमसे :-***