महासमुंद। संजयनगर वार्ड क्रमांक 5 के ठेठवारपारा के सौ-दो सौ परिवार ऐसे हैं, जिन्हें प्रति वर्ष पेयजल संकट का सामना करना पड़ता था। वार्ड पार्षद एवं मोहल्ले वालों की मांग एवं समस्या की गंभीरता को देखते हुए नये नलकूप खनन के साथ नल कनेक्शन एवं 24 घंटे पेयजल की सुविधा के लिए 5 हजार लीटर टंकी स्थापित किया गया। बुधवार को पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर ने इसकी शुरुआत की।
कोरोना संकट का सबसे बड़ा संदेश, हमें आत्मनिर्भर बनना ही पड़ेगा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
नयापारा के लोगों को पेयजल संकट से सामना करना पड़ता था. नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर एवं वार्ड पार्षद कमला बरिहा ने पूजा अर्चना कर नये नल कनेक्शन के साथ सीधे घरों तक पानी सप्लाई की शुरुआत की है।नगर पालिका अध्यक्ष शहर के नागरिकों को बेहतर पेयजल व्यवस्था मुहैया कराने के संकल्प लिए जल विभाग का कमान स्वयं संभाले हुए हैं।
इसी के चलते हुए हुए ठेठवार पारा में निवासरत लोगों को सीधे बोर से नल कनेक्शन की सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है। वहीं बिजली चले जाने की स्थिति में भी पानी की समस्या नहीं होगी। अब टंकी से भी पानी भरने की व्यवस्था की गई है। इस अवसर पर सभापति राजेन्द्र चंद्राकर, देवीचंद राठी, पार्षद मीना वर्मा, श्यामलाल साहू, खोरबाहरीन साहू, हीरालाल चौहान, उषा चौहान, शत्रुघ्न यादव, मिलऊ बरिहा सहित मोहल्लेवासी उपस्थित थे।
हमसे जुड़े;-