पीएसएलवी-सी 47 ने 14 अन्य उपग्रहों को सफलतापूर्वक अंतरिक्ष में स्थापित किया

साभार ANI

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से कार्टोसैट -3 और 13 नैनोसैटलाइट ले जाने वाले PSLV-C47 को लॉन्च किया गया इसमें संयुक्त राज्य अमेरिका के 13 वाणिज्यिक उपग्रह शामिल थे जिनको भी सफलतापूर्वक अपने नामित कक्षाओं में स्थापित किए गए.

https;-राजधानी रायपुर में बनेगा देश का चौथा बड़ा जेम्स एण्ड ज्वेलरी पार्क : भूपेश बघेल

PSLV-C47 ने कार्टोसैट -3 अंतरिक्ष यान को सफलतापूर्वक कक्षा में स्थापित किए जाने पर  इसरो प्रमुख मुख्य डॉ के सिवन ने कहा कि मुझे खुशी है कि पीएसएलवी-सी 47 ने 13 अन्य उपग्रहों के साथ कक्षा में सटीक इंजेक्शन लगाया। कार्टोसैट -3 उच्चतम रिज़ॉल्यूशन वाला नागरिक उपग्रह है जो सैटेलाइट के जरिए भारत, पाकिस्तान सहित अपने दुश्मन देशों की चप्पे-चप्पे पर निगरानी रखेगा। हमारे पास मार्च तक के 13 मिशन हैं- 6 बड़े वाहन मिशन और 7 सैटेलाइट मिशन है.