निर्भया मामला-दोषी विनय कुमार शर्मा की याचिका को खारिज किया सुप्रीम कोर्ट ने

सुप्रीमकोर्ट_1106

2012 दिल्ली सामूहिक बलात्कार मामला के मामले में आज सुप्रीम कोर्ट ने राष्ट्रपति कोविंद द्वारा दया याचिका की अस्वीकृति को चुनौती देने वाले मौत के दोषी विनय कुमार शर्मा की याचिका को खारिज कर दिया है.सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में यह भी कहा कि मेडिकल रिपोर्ट में कहा गया है कि विनय मनोवैज्ञानिक रूप से फिट है और उसकी मेडिकल स्थिति स्थिर है.शीर्ष अदालत ने उसकी याचिका को खारिज कर दिया, उसे योग्यता से रहित पाया है.

https;-DGGI ने 268 करोड़ रुपये से भी अधिक का फर्जी इनवॉयस जारी करने वाली फर्म का पर्दाफाश किया

2012 में दिल्ली गैंगरेप मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान जस्टिस आर बानुमति बेहोश हो गईं। वह मामले में दोषियों के अलग-अलग निष्पादन पर केंद्र द्वारा की गई प्रस्तुतियाँ सुन रही थी।इस बारे में सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता कहते हैं कि ‘जस्टिस आर बनुमथी को तेज बुखार था और उन्हें अभी भी तेज बुखार है। चैम्बर में डॉक्टरों द्वारा उसकी जांच की जा रही है। जब वह मामले की सुनवाई कर रही थी, तब वह दवा पर थी। ‘सुप्रीम कोर्ट में आज 2012 के दिल्ली सामूहिक बलात्कार मामले में सुनवाई के दौरान न्यायमूर्ति आर बनुमथी को तुरंत कमरे में ले जाया गया। पीठ ने मामले को स्थगित कर दिया है और कहा है कि आदेश को बाद में जारी किया जाएगा।

 

https;-कोट्पा की दबिश,ई सिगरेट की पड़ताल भी शुरू,14 चालान काट कर किया जुर्माना भी वसूल