निर्भया गैंगरेप मामले में चारों दोषियों को फांसी के फंदे पर लटकाने की तारीख तय हो गई है। दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने चारों के डेथ वॉरंट को मंजूरी दे दी है। तिहाड़ जेल में 22 जनवरी सुबह 7 बजे चारों को फांसी दी जाएगी। दोषियों के खिलाफ मृत्यु वॉरंट जारी करने वाले अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश ने फांसी देने के आदेश की घोषणा की इस मामले में मुकेश, विनय शर्मा, अक्षय सिंह और पवन गुप्ता को फांसी दिया जाना है.उधर, निर्भया की मां ने दोषियों की फांसी की सजा की तिथि तय किए जाने के बाद कहा कि यह आदेश कानून में महिलाओं के विश्वास को बहाल करेगा उसके पिता बद्रीनाथ सिंह का कहना है कि मैं अदालत के फैसले से खुश हूं. दोषियों को 22 जनवरी को सुबह 7 बजे फांसी दी जाएगी; इस फैसले से ऐसे अपराध करने वाले लोगों में डर पैदा होगा.
https;-प्रदेश में नशा मुक्ति संकल्प एवं शपथ दिवस का आयोजन 30 जनवरी को
मनीषा गुलाटी, 2012 के दिल्ली गैंगरेप मामले में कोर्ट के फैसले पर पंजाब महिला आयोग की अध्यक्ष का कहना है कि यह बहुत अच्छा निर्णय है और मैं इसका सम्मान करती हूं। अब # निर्भया की आत्मा को शांति मिलेगी.