महासमुंद- आदिवासी प्रदेश ध्रुव गोड महासभा के 25 प्रतिनिधि मंडल विगत दिनों विकास मरकाम के नेतृत्व में राजभवन में राज्यपाल महामहिम अनुसुइया से सौजन्य भेंट की प्रतिनिधि मंडल ने अपनी बात रखते हुए वन अधिकार पट्टा /शिक्षा! बैकलाग भर्ति प्रारम्भ कराने हेतु /स्थानीय लोगों को शासकीय नौकरी देने की प्राथमिकता आदि विषयों पर विस्तृत चर्चा किया गया.
राधे श्याम ध्रुव ने महामहिम को जानकारी दी कि महासमुंद जिले के सिरपुर क्षेत्र के 58 ग्रामो मे जंगली हाथियों ने विगत 5वर्षो,से अपना रहवास क्षेत्र बना लिया है जिससे यहां निवास करने वाले आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र होने के साथ यहां निवास करने वाले किसान एवं ग्रामीण हाथी की समस्या से जूझ रहे हैं हर दिन हाथी खेत में पहुंच कर धान के फ़सल को नुक़सान पहुंचा रहा है साथ ही जन हानि हो रहा है धन एवंजन हानि में बृध्दि हो गया है। शासन प्रशासन के तरफ से कोई ठोस कदम नहीं उठाया है जिससे यहां निवास करने वाले किसान एवं ग्रामीण हमेशा दहशत में जी रहे हैं।कब हाथी किस गांव में घुस कर धान के फ़सल को नुक़सान पहुंचा कर वापस चले जाये। इस समस्या पर सरकार गंभीर नहीं है
न ही वन विभाग लोगों को सुरक्षा प्रदान कर पा रहे हैं न ही समय पर किसानों को नुक़सान की मुआवजा राशि दे पा रहा है। फ़सल की नुक़सानी, पर प्रति एकड़ 9000/रू है उसे वन विभाग आकलन करने एवं पटवारी समय पर नहीं पहुंचने से किसानो में नाराजगी है। जिसे बढ़ाकर 25000/रू कराने हेतु आग्रह किया फसल रखवाली करने के लिए किसान रात में रातजगा कर रहे है इस पर राज्यपाल ने हाथी की समस्या को गंभीरता से लेते हुए सरकार तक बात पहुंचा कर सार्थक पहल करने की आश्वासन दिया इस पहल के लिए राधे लाल सिन्हा संयोजक हाथी भगाओ फ़सल बचाओ समिति सिरपुर ने आभार जताया है