धान खरीदी की तैयारी पर्याप्त नहीं : सोसायटी मैनेजर निलंबित 

पर्यवेक्षक शाखा प्रबंधक सहकारी बैंक शाखा बागबाहरा को स्पष्टीकरण पत्र जारी

महासमुंद:राज्य शासन की मंशा के अनुरूप खरीफ विपणन वर्ष 2019-20 में समर्थन मूल्य पर जिले में एक दिसम्बर से धान खरीदी जा रही है। धान खरीदी के पहले दिन राज्य स्तर की टीम ने जिले में धान खरीदी की तैयारियो का जायजा लिया। टीम में शामिल एम0डी0 मार्कफेड शम्मी आबिदी एवं विशेष सचिव खाद्य  मनोज सोनी ने जिले की शेर, झालखम्हरिया, खल्लारी और नर्रा खरीदी केन्द्रो का निरीक्षण किया। धान उपार्जन केन्द्र शेर एवं झालखम्हरिया में धान खरीदी की तैयारी संतोषजनक पाई गई वही धान खरीदी केन्द्र खल्लारी में बारदाना अव्यवस्थित पड़ा था और माईश्चर मीटर चालू नहीं था। जिस पर एम0डी0 मार्कफेड ने नाराजगी व्यक्त की और सोसायटी मैनेजर को तत्काल निलंबित करने का निर्देश दिया.

यहाँ पढ़े:12 वर्षीय बालक ने बनाया रिकार्ड देगा कक्षा 10 का बोर्ड परीक्षा-जानिए

एम0डी0 मार्कफेड द्वारा कुछ जिलो में बारदानो में आगजनी की घटना को देखते हुए बारदानो की सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये है, साथ ही धान खरीदी केन्द्रो में किसानों के लिए प्राथमिक सुविधा अंतर्गत बैंठने की सुविधा, पेय जल की व्यवस्था और फर्स्टएड बॉक्स रखने के निर्देश दिये गये। खल्लारी और नर्रा सोसायटी में धान खरीदी की तैयारी पूरी नहीं होने के कारण उप पंजीयक महासमुन्द ने पर्यवेक्षक शाखा प्रबंधक सहकारी बैंक शाखा बागबाहरा को स्पष्टीकरण पत्र जारी किया है.