Home छत्तीसगढ़ दर स्वीकृति की कार्रवाई निकाय स्तर पर प्रचलित, 50 लाख के काम...

दर स्वीकृति की कार्रवाई निकाय स्तर पर प्रचलित, 50 लाख के काम अब तक अप्रारंभ-

महासमुंद: नगर पंचायत तुमगांव में अधोसंरचना मद से स्वीकृत पचास लाख रूपए की राशि से 14 कार्य दर स्वीकृति की कार्रवाई निकाय स्तर पर प्रचलित होने के कारण अब तक शुरू नहीं हो सका है। यह जानकारी नगरीय प्रशासन मंत्री डाॅ शिवकुमार डहरिया ने विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर के सवाल पर दी.
बजट सत्र के दौरान गुरूवार को विधायक चंद्राकर के सवाल पर जानकारी देते हुए नगरीय प्रशासन मंत्री डहरिया ने बताया कि 16 अक्टूबर 2019 को अधोसंरचना मद से पचास लाख रूपए की स्वीकृति मिली थी। जिसमें वार्ड क्रं 11 बंशी निर्मलकर के घर से गोविंद निर्मलकर के घर तक आरसीसी नाली निर्माण, वार्ड 7 में नेहरू के खेत से कांजी हाउस तक आरसीसी नाली निर्माण, वार्ड नं 1 उमाकांत साहू के घर से द्वारिका साहू के घर तक आरसीसी नाली निर्माण, वार्ड नं 5 अजूक पटेल घर से नहर क्रासिंग तक आरसीसी नाली निर्माण, वार्ड 11 दयाराम निर्मलकर घर से गोकूल दुकान तक आरसीसी नाली निर्माण, वार्ड नं 11 दयाराम निर्मलकर घर से गोकूल दुकान दुकान तक सीसी रोड निर्माण, वार्ड नं 14 के पुलिया से यादव भवन तक सीसी रोड निर्माण, वार्ड नं 12 मौली माता मंदिर से चेतन दुबे के घर तक सीसी रोड निर्माण, वार्ड नं 13 घसिया बढ़ई घर से पुलिया तक सीसी रोड निर्माण, वार्ड नं 11 लालाराम घर से टांडेकर घर तक सीसी रोड निर्माण, वार्ड नं 2 श्रवण घर से शफीक मोहम्मद के घर तक सीसी रोड निर्माण, वार्ड तीन जैतखांब से दाउ निर्मलकर के घर तक सीसी रोड निर्माण, वार्ड नं 7 धन्नू महराज के घर से बाल अमृत घर तक सीसी रोड निर्माण व वार्ड नं 7 सुरेश शर्मा घर से राकु दुकान तक सीसी रोड निर्माण कार्य शामिल हैं। ये सभी काम दर स्वीकृति की कार्रवाई निकाय स्तर पर प्रचलित होने के कारण अप्रारंभ है. इसी तरह वर्ष 2018-19 में अधोसंरचना मद से एक करोड़ 70 लाख 90 हजार की स्वीकृति मिली थी। जिसमें सभी 24 कार्य पूरे करा लिए गए हैं.