महासमुंद– विगत चार-पांच वर्षों से सिरपुर हाथी प्रभावित क्षेत्र में हाथियों के उत्पात से किसान परेशान है क्षेत्र में लगभग 20 से 25 हाथी जान-माल का नुकसान कर रहे हैं इन 5 वर्षों में 15 से अधिक लोगों को मौत के घाट उतार चुके है.वही क्षेत्र के किसानों को आर्थिक नुकसान भी पहुंचा रहे हैं. इसी के चलते हुए आज गुरुवार 17 अक्टूबर को सिरपुर हाथी प्रभावित क्षेत्र के लोग जनपद अध्यक्ष धर्मदास महिलांग व जनपद सदस्य योगेश्वर चन्द्राकर के नेतृत्व में अपनी विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन कलेक्टर महासमुंद को सौंपा है.
मुख्यमंत्री के नाम लिखे पत्र में कहा गया है कि महासमुंद ब्लॉक के 56 से अधिक गांव हाथी के आतंक से प्रभावित है 5 साल में 16 लोगों की मौत हो गई है गलियों में मैं बिजली स्ट्रीट लाईट की संपूर्ण व्यवस्था एवं रात में विद्युत सप्लाई न होने से और हाथियों के दिन एवं रात में असमय गलियों में घूमते रहने से बच्चों को स्कूल महिलाओं एवं पुरुषों को दैनिक एवं कृषि कार्यों के साथ व्यापारी एवं अधिकारियों को कार्य संपादित कर पाना मुश्किल हो रहा है अतः ग्रामीणों की पीड़ा को गंभीरता से लेते हुए निम्नांकित विषयों पर निराकरण किया जावे अन्यथा जनमानस के द्वारा जेल भरो आंदोलन एवं चक्का जाम करने के लिए क्षेत्र के एवं नागरिक बाध्य होंगे जिसकी संपूर्ण जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी.
ग्रामीणों की मांग इस प्रकार है
दंतैल को आदमखोर घोषित कर उनको मार दिया जाए या फिर सभी हाथियों को अन्यंत्र विस्थापित कर दिया जाए.मृतक परिवार को 10 लाख रुपए मुआवजा व परिवार के एक सदस्य को वन विभाग में नौकरी दी जाए.25000 रुपए प्रति एकड़ की दर से क्षतिपूर्ति दी जावे प्रभावित गांव में लाइट की समुचित व्यवस्था एवं 24 घंटे बिजली सप्लाई की जाए.क्षतिपूर्ति की राशि 15 दिवस के भीतर पीड़ित परिवार को दिया जाए.कुकरा बंजर के जालीदार पीटो पेड़ों की कटाई की जावे हाथी सुरक्षा घेरा का शीघ्र निर्माण किया जावे.1 पशु संरक्षण दल के ग्रामीण युवकों की भर्ती कर क्षेत्र में पर्याप्त वाहन के साथ पेट्रोलिंग की सुविधा की जावे.एलीफेंट रिजर्व वायर निर्माण को लेकर सरकार की क्या योजना है किस स्थान पर और कब तक हाथियों स्थापित किया जाएगा सार्वजनिक किया जावे.मुख्यमंत्री एवं वन मंत्री से प्रतिनिधिमंडल ने चर्चा के लिए पर्याप्त समय सुनिश्चित किया जाए.सुझाव पशु संरक्षण का होना चाहिए जो समस्या मूलक गांव में गस्त करें हाथियों के लिए बनाए जा रहे रिजर्व के लिए चिन्ह अंकित स्थल की समुचित जानकारी एवं कार्य में हुए प्रोग्रेस की जानकारी दें.योजना की जानकारी दें मुख्यमंत्री एवं मंत्री से मिलने एवं चर्चा के लिए पर्याप्त सुनिश्चित किया जाए
सिरपुर हाथी प्रभावित क्षेत्र के लोग जनपद अध्यक्ष धर्मदास महिलांग व जनपद सदस्य योगेश्वर चन्द्राकर के नेतृत्व में अपनी विभिन्न मांगों को लेकर एक रैली निकाली जो शहर के नेहरु चौक,स्वामी चौक,अम्बेडकर चौक बस स्टैंड महामाया चौक गांधी चौक होते हुए कलेक्टर ऑफिस पहुची जंहा पर एक प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन कलेक्टर महासमुंद को सौंपा व् मांगो व समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की गई.इस दरमियान जनपद सदस्य गिरधर आवडे, जीवराखन साहू,जीपी कुरिल,दिनेश बंजारे,राजकुमार ठाकुर,टीकालाल यादव, भुखन डहरिया कार्तिक साहू संतराम साहू,ललीत साहू ,श्रवण निषाद,अशोक मन्नाडे,राजेश साहू आदि हाथी प्रभावित क्षेत्र के सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित थे.