डिप्टी कलेक्टर और परियोजना अधिकारी ने दिलाई तंबाकू छोड़ने की शपथ-

महासमुंद:वर्तमान में भारत सम्पूर्ण विश्व में सबसे युवा आबादी वाले देशों में गिना जाता है। लगभग 65 प्रतिशत जनसंख्या 35 वर्ष से कम उम्र की है। लेकिन चिंताजनक बात यह है कि युवा पीढ़ी में नशे की सेंध लग रही है और दुर्भाग्य से तंबाकू के नशे को लेकर विश्व में दूसरे स्थान पर बना हुआ है जो अत्यंत चिंतनीय है। ऐसे में महासमुंद में जारी जागरूकता अभियान में विद्यालयीन बच्चों के साथ अब महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को भी ट्रिगर किया जा रहा है।
इसी कड़ी में शहर के शंकराचार्य भवन में जिले के 08 प्रतिष्ठित महाविद्यालयों के प्राचार्यों और विद्यार्थियों को प्रशिक्षित करने के लिए एक साथ आमंत्रित किया गया.

जिला निर्वाचन दल के तत्वावधान में हुई वृहदत्तर जागरूकता कार्यशाला में मतदान संबंधी प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के बाद दूसरी पाली में जिला तंबाकू नशा मुक्ति केंद्र दल ने भी जागरूकता कक्षा आयोजित की। मनोवैज्ञानिक सलाहकार  मेद्या ताम्रकार ने बताया कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एचपी वारे और जिला कार्यक्रम प्रबंधक संदीप ताम्रकार के निर्देशानुसार गैर संचारी रोग विभाग के नोडल अधिकारी डॉ अनिरुद्व कसार व जिला सलाहकार  अदीबा बट्ट के मार्गदर्शन में शासकीय सामाजिक कार्यकर्ता असीम श्रीवास्तव द्वारा विद्यार्थियों को तंबाकू नशे के दुष्परिणाम बताते हुए मुंह और फेफड़ों के कैंसर जैसी बीमारियों से होने वाली मृत्यु-दर के आंकड़ों से परिचित कराया गया.

बढ़ते क्रम में डिप्टी कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ नेहा कपूर व परियोजना अधिकारी  रेखराज शर्मा ने सभी को तंबाकू का नशा न करने के साथ-साथ अन्य लोगों को भी नशा छोड़ने के लिए प्रेरित करने की शपथ दिलाई। जागव वोटर्स (जाबो) की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में विजयी रहे महाविद्यालयीन दलों के उत्साहवर्धन हेतु कार्यक्रम में उपस्थित सम्माननीय अतिथियों के माध्यम से राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम द्वारा प्रदत्त स्मृति चिन्ह एवं आईईसी सामग्री देकर पुरस्कृत किया गया.

आयोजन में आठ महाविद्यालयों में शा. महाप्रभु वल्लभाचार्य महाविद्यालय महासमुंद, शा. माता कर्मा कन्या महाविद्याल महासमुंद, शा. नवीन महाविद्यालय चिरको, शांतिबाई बीएड महाविद्यालय महासमुंद, इंडियन बीएड महाविद्यालय महासमुंद, शा. पॉलिटेक्निक महाविद्यालय महासमुंद, शा. आईटीआई महासमुंद एवं नवकिरण अकादमी महासमुंद के प्रभारियों सहित तकरीबन 800 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया.

इस दौरान  डीके निर्मलकर, नोडल अधिकारी जाबो, नगर पालिका परिषद महासमुंद, टीआई  दीपा केंवट एवं सुरेंद्र मानिकपुरी, बाल मित्र रोशना डेविड व  अन्नू भोई, नवजीवन प्रेरक  अनुजा छत्तर एवं महाविद्यालय प्रभारियां में  एनके साहू,  नमर्ता देवांगन,  उमेंद्र साहू,  चुम्मन निषद,देवेंद्र निषाद,  भोजराम पटेल, गोपाल साहू एवं  अमित उपस्थित थे.