महासमुंद -कलेक्टर सुनील कुमार जैन एवं पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र कुमार ठाकुर के निर्देश पर बागबाहरा से लगे ओड़िशा राज्य की सीमाओं को पूरी तरह से सील बंद किया गया है, जहाॅ विभिन्न स्थानों पर चौकी स्थापित की गई है, ताकि ओड़िशा राज्य से कोई भी व्यक्ति यहाॅ आवागमन नहीं कर सकें। इस संबंध में बागबाहरा अनुविभाग के अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) भागवत जायसवाल ने बताया कि थाना प्रभारी तथा वन क्षेत्रपाल को इस कार्य के लिए नोडल अधिकारी बनाया गया है।
यह भी पढ़े;-आज शौर्य दिवस,राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृह मंत्री ने बल के साहस और कर्तव्य परायणता को किया याद
इन क्षेत्रों में आमतौर पर नियमित आवाजाही परंपरागत रूप से होती रही है, लेकिन लाॅकडाउन के चलते अंतरर्राज्यीय सीमाओं को बंद करने के शासन के निर्देश के परिपालन में यह व्यवस्था की गई है, कि कोई भी व्यक्ति इन सीमाओं को पार ना कर सके, क्योंकि ओड़िशा राज्य में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं तथा छत्तीसगढ़ में यह संख्या काफी कम है ऐसी स्थिति में उस राज्य से आने वाले नागरिकों, व्यापारियों या अन्य प्रकार की आवाजाही को संपूर्ण रूप से रोका जाना आवश्यक हो गया है ऐसे में स्थानीय प्रशासन ने लोगों से अपील भी कर रही है कि बिना किसी वजह के आवाजाही नहीं करें। इसके लिए रातांे में भी चेकिंग की जा रही है। ओड़िशा के सीमावर्ती लोग सामाजिक कारणों, चिकित्सक सेवा और व्यापार के लिए अपने नियमित आवागमन के लिए अधिकतर रायपुर पर निर्भर हैं, ऐसे में इनके आवागमन को कड़ाई से रोकी जा रही है। इसके लिए थाना प्रभारी और रेंजर के सतत् निरीक्षण सफलता पूर्वक किया जा रहा है।
यह भी पढ़े;-आज शौर्य दिवस,राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृह मंत्री ने बल के साहस और कर्तव्य परायणता को किया याद
-: हमसे जुड़ने के लिए लिंक को क्लिक कीजिए:-
Twitter:https:DNS11502659
Facebook:https:dailynewsservices/
WatsApp:https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU
आज शौर्य दिवस,राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृह मंत्री ने बल के साहस और कर्तव्य परायणता को किया याद https://t.co/OpT6NuwKlh via @Daily News Services
— DNS (@DNS11502659) April 9, 2020