बलौदाबाजार:लाॅक डाउन के हालात में आम जनता की सुविधा के लिए जिला प्रशासन ने मोबाईल एप्प ‘जानो’ लांच किया है। इस एप्प को गुगल प्ले स्टोर से ‘जानो’ टाईप करके प्राप्त किया जा सकता है। अथवा प्ले डाट गुगल डाट काम/स्टोर/एप्पस/डिटेल्स लिंक पर जाकर इस एप्प तक पहुंचा जा सकता है। लाॅक डाउन के हालात में लोगों को अपने घर पर ही रहना होता है। लेकिन अत्यावश्यक सेवाओं का उपयोग करना भी उनके लिए जरूरी होता है। ऐसे हालात में जनता की परेशानियों के समाधान के एक उपाय के अंतर्गत जानो एप्प का निर्माण किया गया है। संभवतः बलौदाबाजार राज्य में पहला जिला है.
यह भी पढे:देशी-विदेशी मदिरा दुकानें 14 अप्रैल तक रहेंगी बंद-
जिसने आम नागरिकों को एकीकृत सूचना उपलब्ध करानेे के लिए जन उपयोगी एप्प का निर्माण किया है। एप्प में शहर एवं इसके आस-पास स्थित अस्पतालों, किराना दुकानों, मेडिकल स्टोर्स, पुलिस सेवा, घर पहुच सेवा, शासन के कोविड संबंधी नियम कायदों की जानकारी एवं उनके फोन नम्बर उपलब्ध हैं। गुगल मैप के जरिए उस संस्थान तक आसानी पूर्वक पहुंचने की सुविधा भी प्राप्त हो सकेगा। इससे अविलंब अपने काम के स्थल तक सुगमता से पहुंचा जा सकता है। इसके साथ ही एप्प में कोरोना से संबंधित जिले के महत्वपूर्ण हेल्प लाईन नम्बर सहित अन्य हेल्पलाईन नम्बर में शेयर किये गये हैं, जिसे आवश्यकतानुसार नागरिक उपयोग कर सकते हैं। जानो मोबाईल एप्प एण्ड्राईड मोबाईल वर्जन में जारी किया गया है जिसे गुगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर इंस्टाल किया जा सकता है। एप्प में जरूरी सेवाओं के संबंध में शिकायत दर्ज कराने की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है.
नगरीय निकायों के शिक्षक संवर्गों के लिए राहत की खबर- https://t.co/LJtVqdkdw7 via @Daily News Services
— DNS (@DNS11502659) April 7, 2020
मध्यान्ह भोजन के सूखा राशन वितरण में अनियमितता,5 प्रभारी प्रधान पाठक निलंबित- https://t.co/uvcjdTb4P3 via @Daily News Services
— DNS (@DNS11502659) April 7, 2020
-: हमसे जुड़ने के लिए लिंक को क्लिक कीजिए:-
Twitter:https:DNS11502659
Facebook:https:dailynewsservices/
WatsApp:https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU