Home छत्तीसगढ़ जांच में 19 कोरोना पाजेटिव प्रकरण मिले महासमुंद जिले में अब तक

जांच में 19 कोरोना पाजेटिव प्रकरण मिले महासमुंद जिले में अब तक

corona updated
प्रतीकात्मक फोटो

महासमुंद- जिले में आज 04 जून 2020 अभी तक कोरोना के 19 पाजेटिव प्रकरण की पुष्टि हुई है। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) रायपुर ने जांच के बाद मामले के पाजेटिव रिपोर्ट जांच की सूचना जिला प्रशासन को दी है। जिला कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने भी कोरोना पाजेटिव प्रकरण की पुष्टि की हैं।

कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों की ली बैठक राजस्व प्रकरणों की समीक्षा-

प्राप्त जानकारी के अनुसार पिथौरा विकासखण्ड में 02 इनमें ग्राम झापीमौहा में 01 एवं बड़ेलोरम में 01, और बागबाहरा विकासखण्ड में 17 इनमें ग्राम मुड़पार में 04, भदरसी में 01 एवं बागबाहरा नगरपालिका परिषद् में 12 व्यक्ति शामिल हैं। इसमें से 15 पुरुष एवं 04 महिलाएं हैं।

 


बलौदाबाजार भाटापारा जिले में 2 और नये मरीजों की पुष्टि

बलौदाबाजार जिला में गुरुवार की रात 2 नये मामले से अब जिला में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ कर 65 हो गयी है। जिसमें से एक्टिव मरीज की संख्या 57 है। साथ ही 8 मरीज़ बिल्कुल तरह स्वस्थ्य होकर वापस लौट गए है।

अभी मिले 2 नये मरीजों में 1मरीज पलारी विकासखण्ड के ग्राम रीवाडीह से एवं दूसरा मरीज बिलाईगढ़ विकासखण्ड के ग्राम नरेशनगर से। एम्स ने नमूना जाँच कर जिला प्रशासन को इसकी सूचना दी। नये संक्रमित क्षेत्र को कंटेन्टमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। सभी मरीजों को रायपुर ले जाने की तैयारी की जा रही है। साथ ही उनका कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग भी किया जा रहा हैं। ।

हमसे जुड़े;-

Twitter:https:DNS11502659

Facebook https:dailynewsservices/

 WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU